पंजाब 30 सितम्बर 2024* युवक की हत्या के मामले में दो और आरोपी कल्लू व नविंदर सिंह काबू, पुलिस रिमांड पर
इस मामले में दो आरोपी अभी फरार, जल्द किया जायेगा काबू : थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह
अबोहर, 30 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): गर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह चौकी सीडफार्म ने युवक मनिंद्र सिंह को मौत के घाट उतारने के मामले में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पहले तीन युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है जो पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।अब इस मामले में दो अन्य आरोपियों कमल जीत उर्फ कल्लू पुत्र करनैल सिंह वासी बाबा जीवन सिंह नगर , गली नं.7 अबोहर व नविंद्र सिंह पुत्र नत्था सिंह वासी करमनगर सीडफार्म पक्का अबोहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश सतीश शर्मा की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी मनिंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में फरार दो आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी जारी है।
गौरतलब है कि धर्मनगरी निवासी भूपिंद्र सिंह पुत्र बूटा सिंह के बयानों पर उनके बेटे को मौत के घाट उतारने के मामले में मुकदमा नं.207, 27.9.24 भांदस की धारा 103, 61( 2), 238 बीएनएस के तहत अमनदीप सिंह उर्फ सूरज पुत्र सुखदेव सिंह वासी न्यू धर्म नगरी गली नं.01, हरमेल सिंह उर्फ हैप्पी डॉक्टर पुत्र करनैल सिंह, चंचल सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी बाबा जीवन सिंह नगर गली नं.07, सिमरनजीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र सुखजीत सिंह वासी बाबा दीप सिंह नगर अबोहर गली नं.1 के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*
अयोध्या5अक्टूबर24* रामलीला के मंच पर पुरोहित राजेश महाराज का हुआ भव्य स्वागत