झांसी 01 दिसंबर*पीसीएफ केंद्र पर लगातार 19 वें दिन भी डीएपी खाद एवं यूरिया खाद को लेकर मारामारी जारी रही।
जनपद झांसी के मऊरानीपुर नवीन गल्ला मंडी स्थित पीसीएफ केंद्र पर लगातार 19 वें दिन भी डीएपी खाद एवं यूरिया खाद को लेकर मारामारी जारी रही।
गुरुवार को खाद लेने के लिए हजारों किसानों की भीड़ केंद्र पर उमड़ी है जहां पर सभी किसानों को खाद मिल पाना संभव नहीं है कल भी पीसीएफ केंद्र में हजारों किसान पहुंचे थे जहां देर शाम तक खाद आने की वजह से कल यूरिया खाद का वितरण नहीं हुआ कल सैकड़ों किसानों ने पीसीएफ केंद्र व आस-पास ही रुक कर रात गुजारी है एक-एक बोरी डीएपी खाद यूरिया खाद के लिए किसान पीसीएफ़ केंद्रों सोसायटीओं में डेरा जमाए हुए हैं किसानों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है कहीं खेत सूख रहे हैं तो खेतों की नमी सूख रही है कहीं खेतों में पानी लग गया है यूरिया का छिड़काव होना है और एक बोरी का इंतजाम करना किसी जंग लड़ने से कम नहीं है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।