झाँसी28अगस्त*कीचड़ युक्त रास्ते से निकले को ग्रामीण मजबूर।
झांसी 28 अगस्त। ग्राम देवरी खिरक निवासी तुलसीदास अहिरवार ने बताया कि रास्ते में भरे कीचड़ में निकलना हम लोगों की मजबूरी बन गई है। क्योंकि जिम्मेदार को अवगत कराए जाने के बाद भी पक्की सड़क नही बनाई जा रही है। जिसके चलते लोगों का निकल पाना मुश्किल हो रहा है। बरसात के समय में पानी भर जाता है। ग्रामीणों के मजरा में पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक।
More Stories
झाँसी9जुलाई25*विदेशी सरजमीं से देश के लिए सोने का तमग़ा हासिल कर अपने गृह नगर झांसी पहुंची इमरोज़
लखनऊ9जुलाई25*सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा दफ्तर के सामने लगा पोस्टर !*
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।