November 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर26अगस्त24*झुंझुनूं खेत में दिन-रात आ रही थी गाड़ियां, ग्रामीणों को हुआ शक, राजस्थान पुलिस ने छापा मारा तो मचा हड़कंप*

जयपुर26अगस्त24*झुंझुनूं खेत में दिन-रात आ रही थी गाड़ियां, ग्रामीणों को हुआ शक, राजस्थान पुलिस ने छापा मारा तो मचा हड़कंप*

जयपुर26अगस्त24*झुंझुनूं खेत में दिन-रात आ रही थी गाड़ियां, ग्रामीणों को हुआ शक, राजस्थान पुलिस ने छापा मारा तो मचा हड़कंप*

*जयपुर:* नवलगढ़ के ग्राम पंचायत ढाका की ढाणी की सीमा के पास सीकर जिले की सरहद में स्थित एक खेत में ग्रामीणों द्वारा दी गई देह व्यापार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सूचना पर पहले नवलगढ़ पुलिस पहुंची। घटना वाला खेत सीकर जिले की सीमा में होने के कारण बाद में नवलगढ़ पुलिस की सूचना पर दादिया पुलिस मौके पर पहुंची।

दादिया पुलिस ने मौके से नवलगढ निवासी रवि कुमार व एक युवती को हिरासत में लिया। युवती ने बताया कि एक युवक उसे बाइक पर बैठाकर लाया था और इस खेत परिसर में छोड़कर चला गया। यहां पर तीन युवक थे। जिन्होंने उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां पर दिन और रात में कई दिनों से गाड़ियां आ रही थी। आज आकर देखा तो एक युवती और तीन युवक थे। जिनमें से दो युवक मौके से भाग गए और एक युवती व एक युवक को पकड़ लिया। जिनको पुलिस के हवाले कर दिया। दादिया थाने के हैड कांस्टेबल सतवीर ने बताया कि नवलगढ़ थाने की सूचना पर आए थे एक युवक और युवती को थाने ले जाकर पूछताछ करेंगे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.