September 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30अगस्त24*पहले निर्माण फिर मरम्मत में खर्च हुआ लाखों एक दिन भी उपयोग में नहीं आ सका सामुदायिक शौचालय*

कौशाम्बी30अगस्त24*पहले निर्माण फिर मरम्मत में खर्च हुआ लाखों एक दिन भी उपयोग में नहीं आ सका सामुदायिक शौचालय*

कौशाम्बी30अगस्त24*पहले निर्माण फिर मरम्मत में खर्च हुआ लाखों एक दिन भी उपयोग में नहीं आ सका सामुदायिक शौचालय*

*शिकायत पर डीपीआरओ की जांच के बाद भी सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार*

*झूठे तरीके से जिले को खुले में शौच मुक्त घोषित कर सैकड़ो करोड़ की रकम अधिकारी और ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने मिलकर बंदरबाट कर ली*

*कोखराज कौशांबी* सामुदायिक शौचालय के निर्माण के नाम पर पहले लाखों की रकम निकाली गई फिर मरम्मत के नाम पर लाखों की रकम निकाली गई उसके साथ-साथ सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था के नाम पर भी लाखों की रकम निकाली जा रही है लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी एक दिन भी सामुदायिक शौचालय उपयोग करने लायक नहीं हो सका है अधिकारी जिले को शौच मुक्त घोषित कर रहे हैं और जब शौचालय में ताला बंद है तो खुले में शौच करने के लिए ग्रामीण मजबूर है आखिर पंचायत विभाग के अधिकारियों से ग्राम पंचायत के इस भ्रष्टाचार का खेल कब तक चलता रहेगा ग्राम पंचायत से लेकर जिले के पंचायत विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में इस कदर संलिप्त है कि व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है विभागीय अधिकारियों और ग्राम पंचायत के रैकेट के सदस्यों द्वारा सरकारी रकम में जिस तरह से भ्रष्टाचार किया जा रहा है आखिर जांच कौन करेगा दंडित कौन करेगा तमाम सवाल खड़े हो गए हैं

सिराथू तहसील के कशिया ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय के निर्माण मरम्मत से लेकर साफ सफाई में बड़ी धांधली की शिकायत के बाद ग्राम प्रधान के भष्ट्राचार की जांच व देखरेख करने डीपीआरओ गांव पहुँचे शौचालय की रिपेयरिंग सफाई व पुताई नही हुई जगह जगह गंदगी का अंबार लगा है सामूदायिक शौचालय भी ध्वस्त मिला अंधेर तो तब हो गई जब सामुदायिक शौचालय में पानी की टोटी नहीं मिली है जल व्यवस्था नहीं मिली स्वच्छता नहीं दिखा जनता के उपयोग के सफाई के सोप व सैम्पू नहीं मिले कर्मचारी नही है आने जाने के रास्ते में सफाई नही है आखिर योगी सरकार के स्वच्छता अभियान का आदेश कहा गया झूठे तरीके से जिले को खुले में शौच मुक्त घोषित कर सैकड़ो करोड़ की रकम अधिकारी और ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने मिलकर बंदरबाट कर ली है इस भ्रष्टाचार की आखिर योगी सरकार कब जांच कराएगी और फर्जी तरीके से खुले में शौच मुक्त घोषित करने वालों को गिरफ्तार करके योगी सरकार कब जेल भेजेगी जनता इसका जवाब चाहती है आखिर कैसे जांच व निगरानी अधिकारी लापरवाह हो सकतें है
क्या भष्ट्राचार के पुजारियों के ऊपर जिले के आला अधिकारी सख्त कार्यवाही करेंगे

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.