कौशांबी02जनवरी25*कुम्भ मेला को लेकर होटल व ढाबों में सी सी टीवी कैमरा लगाने का सीओ सिराथू ने दिया सख्त आदेश*
*संचालकों द्वारा कैमरा न लगाने पर यदि कोई घटना घटित होती हैं तो संचालक के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना के अंतर्गत चल रहे लगभग 50 होटल संचालकों की गुरुवार को कोखराज थाना परिसर में सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने मीटिंग किया और सभी होटल संचालकों से कहा कि सभी होटल मालिक अपने अपने होटलों में सी सी टीवी कैमरा लगवा ले क्योंकि इस बार प्रयागराज महाकुंभ मेला के दौरान हाइवे से निकल रहे लाखों लोगों का आना जाना व रुकना होगा जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा के दृष्टिगत कैमरा लगाना अनिवार्य होगा और यदि किसी ने लापरवाही की तो कड़ी कार्यवाही होना निश्चित है उन्होंने कहा कि भोजन का मेनू व रेट लिस्ट भी होटल ढाबा के बाहर लगाना होगा होटल पर कार्य कर रहे सभी स्टाप का आधार कार्ड व रजिस्टर भी होटल ढाबा में उपलब्ध होना सुनिश्चित करें यदि कोई आपराधिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होती हैं तो तुरन्त पुलिस को सूचना दे यदि इसमें तनिक भी लापरवाही पायी गयी तो तुरन्त कार्यवाही की जाएगी मौके पर एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य,उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार,आदि लोगों की उपस्थिति रही
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,