कौशांबी 15 मई 2003*कंटेनर का टायर फटने से 2 कंटेनर में हुई जोरदार भिड़ंत*
*दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बाधित तीन लोग गंभीर घायल*
*कोखराज कौशाम्बी* राजस्थान के अलवर से कंटेनर में सामान लेकर बिहार जा रहे कंटेनर का टायर कोखराज थाने के पास फट जाने के बाद अनियंत्रित होकर कंटेनर दूसरे कंटेनर से जा टकराया दोनों कंटेनर की भिड़ंत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग का रास्ता अवरुद्ध हो गया मामले की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस फोर्स के साथ कोखराज थानेदार पहुंचे दो वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे चालक खलासी वा अन्य लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है पुलिस ने हादसे की जानकारी घायलों के परिजनों को फोन के जरिए दे दी दुर्घटना के बाद थाना पुलिस ने वाहन में लदी सरिया को क्रेन के माध्यम से सड़क से साइड करवाया है तब सड़क का अवरोध खत्म हो सका है
जानकारी के मुताबिक कंटेनर चालक मिथुन यादव उम्र 27 वर्ष पुत्र श्याम बाबू यादव निवासी छपरा बिहार कंटेनर में सामान लेकर राजस्थान प्रांत के अलवर जनपद के थाना किशनगंज कोहा से जुबेर अहमद उम्र 28 वर्ष वा उसके भाई मुकीम अहमद पुत्रगण फजरु खान के साथ जा रहे थे जैसे ही कंटेनर कोखराज थाना के पास पहुंचा अचानक कंटेनर का टायर राष्ट्रीय राजमार्ग में फट गया जिससे काटेगा अनियंत्रित हो गया और दूसरे कंटेनर से टक्कर हो गई हादसे में कंटेनर में सवार सभी लोग कंटेनर के अंदर फस गए तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मशीन से कंटेनर में तोड़फोड़ कर कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जाती है हादसे के बाद काफी देर तक राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन बाधित रहा अन्य घायलों का नाम पता नहीं मिल सका है।
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है