[29/10, 4:12 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। *थाना नर्वल मीडिया अपडेट*-
आज दिनांक 29/10/23 को स्थानीय लोगो से जानकारी प्राप्त हुई की टौस चौराहे पर कुलदीप कुमार ( रैदास) पुत्र रामदास नि- ग्राम टौस थाना नरवल कानपुर नगर द्वारा अभिषेक यादव पुत्र बलबीर यादव नि0-ग्राम टोंस उम्र करीब 22 वर्ष को आपसी कहासुनी के विवाद चलते सुबह 9.30 बजे करीब टौस चौराहे के पास चाकू से घायल कर दिया । घायल अभिषेक यादव इलाज हेतु सरसौल सीएचसी भेजा गया जहां से उसे हैलेट अग्रिम इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है । *मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है लॉ एण्ड आर्डर की कोई समस्या नहीं है । तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।*
[29/10, 4:12 pm] Monu shivrajpur: कानपुर। *थाना हनुमंत विहार अन्तर्गत एक व्यक्ति ने लगाई फांसी*
*अपडेट*-
प्रकरण में अवगत कराना है कि एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है सूचना पर थाना फोर्स के मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि अशोक मिश्रा पुत्र दशरथ मिश्रा निवासी कामत गिरी कंपलेक्स केसर नगर उस्मानपुर उम्र 55 वर्ष ने पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसकी सूचना मंजू मिश्रा मृतक की पत्नी के द्वारा 112 से दी गई है, मंजू मिश्रा के द्वारा मृतक के शव को पंखे से गमछा को काटकर उतारा गया जो बेड पर पड़ा हुआ है मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया है, फील्ड यूनिट आने के उपरांत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी व लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।
[29/10, 4:15 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ
➡टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला
➡टीम इंडिया ने 100 रन पूरे किए
➡3 विकेट पर टीम इंडिया ने 100 रन बनाए
#Lucknow
[29/10, 4:15 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ
➡राजधानी लखनऊ में फिर लगा भीषण जाम
➡शहीद पथ पर सैंकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी
➡जाम से निपटने में ट्रैफिक पुलिस नाकाम
➡शहीद पथ पर मैच के कारण लगा लंबा जाम
➡जाम में फंसी एंबुलेंस समेत सैकड़ों गाड़ियां
➡भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा मुकाबला
➡ट्रैफिक पुलिस की तैयारी के बाद लगा लंबा जाम
➡जाम में फंसने से राहगीर बुरी तरह परेशान
#Lucknow
[29/10, 4:16 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ
➡रिटायर्ड PPS एसोसिएशन की अर्धवार्षिक बैठक
➡वित्त मंत्री सुरेश खन्ना,DGP विजय कुमार हुए शामिल
➡एसोसिएशन ने वित्त मंत्री के सामने रखी मांगे
➡मंत्री ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया
#Lucknow
[29/10, 4:16 pm] Monu shivrajpur: लखनऊ
➡इकाना स्टेडियम में टिकट बेचते धरा गया युवक
➡स्टेडियम के सुरक्षा गार्डों ने युवक को धर दबोचा
➡इकाना प्रशासन के सुरक्षा गार्डों ने युवक को पकड़ा
➡इकाना में हो रहा है भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला
#Lucknow
[29/10, 4:16 pm] Monu shivrajpur: गाजियाबाद
➡लोनी के MLA नंदकिशोर गुर्जर का विवादित बयान
➡राकेश टिकैत ने किसानों के साथ धोखा किया है- गुर्जर
➡टिकैत केवल किसानों के भेष में आए थे- नंदकिशोर
➡अगर वो किसानों के बीच में न होते- नंदकिशोर गुर्जर
➡तो निश्चित तौर पर उनका एनकाउंटर होता- नंदकिशोर
#Ghaziabad
More Stories
प्रयागराज25जनवरी25*सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों के बीच अपना संबोधन दिया
नई दिल्ली25जनवरी25*केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का किया एलान, सूची में इन हस्तियों के नाम*
आरा25जनवरी25*पद्म पुरस्कार 2025: बिहार की दो हस्तियों को पद्मश्री, इस काम के लिए मिला सम्मान