कानपुर देहात17जून24*डीसीएम की भिड़ंत से चालक की मौत
संवाददाता रनिया
रनिया के चितिकपुर चौराहे में देर रात कानपुर से इटावा लेने पर डीसीएम की भिड़ंत हो गई पीछे से आ रही डीसीएम ने आगे खड़ी डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी पूरा थाना ककवन कानपुर निवासी रामविलास सिंह सेंगर उम्र 40 पुत्र बलराम डीसीएम चालक था चकरपुर से कोल्ड ड्रिंक लेकर औरैया जा रहा था जैसे ही रनिया के चिटिकपर चौराहे के पास पहुंची तो पहले से एक डी सी एम खराब खड़ी थी काफी प्रयास करने पर जब डी सी एम नियंत्रित न हो सकी तो बस्ती में बनी एक अस्थाई दुकान को रौदते हुए दूसरे डी सी एम में घुस गई जिससे चालक केविन में फस जाने से मौत हो गई
मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी श्यामा सेंगर,पुत्र अरव पुत्री माही भाई कैलाश सिंह अभिलाष सिंह कौशल का रो रो कर बुरा हाल था रनिया थाना एस आई देवेंद्र कुमार ने बताया की पंचनामा भर पोस्टमार्टम करा दिया गया है
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश