कानपुर देहात17जून24*डीसीएम की भिड़ंत से चालक की मौत
संवाददाता रनिया
रनिया के चितिकपुर चौराहे में देर रात कानपुर से इटावा लेने पर डीसीएम की भिड़ंत हो गई पीछे से आ रही डीसीएम ने आगे खड़ी डीसीएम को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी पूरा थाना ककवन कानपुर निवासी रामविलास सिंह सेंगर उम्र 40 पुत्र बलराम डीसीएम चालक था चकरपुर से कोल्ड ड्रिंक लेकर औरैया जा रहा था जैसे ही रनिया के चिटिकपर चौराहे के पास पहुंची तो पहले से एक डी सी एम खराब खड़ी थी काफी प्रयास करने पर जब डी सी एम नियंत्रित न हो सकी तो बस्ती में बनी एक अस्थाई दुकान को रौदते हुए दूसरे डी सी एम में घुस गई जिससे चालक केविन में फस जाने से मौत हो गई
मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी श्यामा सेंगर,पुत्र अरव पुत्री माही भाई कैलाश सिंह अभिलाष सिंह कौशल का रो रो कर बुरा हाल था रनिया थाना एस आई देवेंद्र कुमार ने बताया की पंचनामा भर पोस्टमार्टम करा दिया गया है
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*