ब्रेकिंग
अयोध्या26जुलाई24*फिर निकला जमीन का जिन्न, किसानों की तरफ से समाजवादी पार्टी ने संभाला मोर्चा
अयोध्या।
फिर निकला जमीन का जिन्न, जमीन के कब्जे के प्रयास को लेकर अयोध्या फिर चर्चा में, माझा बरेहटा में जमीन को लेकर लोढ़ा ग्रुप और स्थानीय किसान आमने-सामने, किसानों ने समाजवादी पार्टी सरकार में राज्यमंत्री रहे पवन पांडे के साथ की प्रेसवार्ता,
पवन पांडे ने लोढ़ा ग्रुप पर लगाए गंभीर आरोप, जमीन लेने के बाद भी अब स्थानीय किसानों को लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर कर रहे परेशान, बची हुई जमीन को भी कब्जे का कर रहे प्रयास, किसनो की तरफ से समाजवादी पार्टी ने संभाली आंदोलन की कमान, पवन पांडे ने दी चेतावनी किसनो हक के लिए सड़क पर उतर करेंगे आंदोलन,अब प्रदेश सरकार बताएं क्या कर रही है किसानों के लिए, किसानों की जमीन सरकार की परीक्षा, अगर सरकार ईमानदार तो किसानों की बचाए जमीन नहीं तो सरकार समझी जाएगी भ्रष्ट, भाजपा कहती है हार गए अयोध्या, यही हाल रहा तो बीजेपी हार का मुंह देखेगी,
किसानों ने भी कहा, लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर दे रहे धमकी, माझा बरेहटा में लोढ़ा ग्रुप ने ले रखी है जमीन, उस जमीन के आसपास और जमीन लेने का लोढ़ा ग्रुप कर रहा है प्रयास।
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*