September 29, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

अयोध्या 13 अगस्त *रौजागांव चीनी मिल परिवार ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

अयोध्या 13 अगस्त *रौजागांव चीनी मिल परिवार ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज*

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर समूह के इकाई रौजागांव में हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा।
रोजागांव चीनी मिल के इकाई प्रमुख की धर्मपत्नी श्रीमती मिताली गुप्त ने बताया कि इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है तथा मां पार्वती व भगवान शिव की पूजा करने का विधान है।श्रीमती मिताली गुप्ता ने बताया कि आज रौजागाँव फैक्ट्री क्लब के सभी सदस्यों की महिलाओ,पुरूषों एवं बच्चों के लिए पार्टी का आयोजन किया गया है जिसमे क्लब की महिलाओ ने मिसेज तीज की प्रतियोगिता मे भाग लिया।भाग लेने वालों मे मिसेस सपना शर्मा,प्रिय श्रीवास्तव,मीरा गुप्ता,वत्सला सिंह,निशा शाही आदि महिलाओ ने भाग लिया।प्रतियोगिता में सपना शर्मा को मिसेज तीज से पुरस्कृत किया गया।इसी क्रम मे प्रिया श्रीवास्तव(मिसेज माॅडल),नीरा गुप्ता(मिसेज परफेक्ट),वत्सला सिंह(मिसेज मेहंदी) एवं निशा शाही(मिसेज ब्यूटीफुल)की उपाधि देकर पुरस्कृत किया गया।साथ ही क्लब के पुरुष सदस्यों द्वारा उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता के पश्चात क्लब के सभी सदस्यों ने रात्री भोजन ग्रहण किया व संगीत एवं नृत्य का का आनंद लिया।इस मौके पर उपस्थित सभी सुहागिन महिलाएं सहित इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता,महाप्रबंधक(गन्ना)इकबाल सिंह,महाप्रबंधक(पावर प्लांट)विपिन कुमार गुप्ता,अपर महाप्रबंधक(यांत्रिकी)मनोज कुमार त्रिपाठी,अपर महाप्रबंधक(उत्पादन) पंकज शाही,उपमहाप्रबंधक(कार्मिक)जितेंद्र कुमार सिंह,प्रबंधक(वित एवं लेखा)नीरज कुमार राजपूत,मुख्य प्रबंधक(आईटी)अरुण कुमार ओझा व गन्ना विभाग के सहायक महाप्रबंधक(गन्ना)अजय कुमार सिंह बघेल,मुख्य प्रबंधक(गन्ना)हरदयाल सिंह,वरिष्ठ उपप्रबंधक(एच०आर०)अभय कुमार बजपाई व चीनी मिल क्लब के सभी सदस्यों के परिवार उपस्थित रहे।

Taza Khabar