लखनऊ04नवम्बर23*रोडवेज कर्मचारी सयुंक्त परिषद उ. प्र. के पदाधिकारीयो की कड़ी मेहनत लाई रंग, 29 संविदा चालकों को उत्कृष्ठ व एक को उत्तम योजना में पुनः समल्लित!
चालान में उत्कृष्ठ एवं उत्तम योजना से पूर्व में बाहर हुए चालको को पुनः योजना में समल्लित किया गया।
दुबग्गा (लखनऊ)- खबर लखनऊ के दुबग्गा डिपो से है! जंहा रोडवेज कर्मचारी सयुंक्त परिषद उ. प्र. के पदाधिकारीयो की कड़ी मेहनत लाई रंग जिसके चलते 29 संविदा चालकों को उत्कृष्ठ व एक को उत्तम योजना में पुनः समल्लित किया गया। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में संविदा पर कार्यरत चालको पर तीन या उससे अधिक चालान के प्रकरण हो जाने पर उन्हे उत्कृष्ठ एवं उत्तम योजना से प्रथक कर दिया जाता था जिससे चालकों को आर्थिक नुकसान के कारण जीवन यापन करने मे अत्यधिक समस्या हो रही थी। जिस मुद्दे को रोडवेज कर्मचारी सयुंक्त परिषद दुबग्गा डिपो के अध्यक्ष अभिषेक यादव ने चालकों के हित में उच्च प्रबन्धन से सफल वार्ता कर पूर्व में उत्कृष्ठ एवं उत्तम योजना से बाहर हुए चालको को पुनः योजना में समल्लित किया गया। जिससे चालकों के चहरे खिल उठे। अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा की वह डिपो के सभी कर्मचारियों के हर कदम पर उनके साथ है ! उन्होंने इस सफलता का श्रेय संगठन के पदाधिकारीयो को दिया। इस मौके पर दुबग्गा डिपो शाखा के संरक्षक सर्वेश यादव,अध्यक्ष अभिषेक यादव, अबरार अहमद (महामंत्री) , रंजीत यादव, राघवेंद्र सिंह,मनोज सिंह (उपाध्यक्ष),राजीव कुमार (कोषाध्यक्ष), मुकेश कुमार (संयुक्त मंत्री) पंकज सैनी सहित संगठन के कई लोग मौजूद रहे!
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता यूपीआजतक
More Stories
दिल्ली08अगस्त25* क़े जंगपुरा में घर क़े बाहर स्कूटी खड़े करने को लेकर हुए विवाद में भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी
हरियाणा 08अगस्त25* अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी।
उत्तरकाशी के धराली गांव की सेटेलाइट तस्वीरें भयावह सच्चाई बयान कर रही हैं-