November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास4सितम्बर25*यात्रा के दौरान ब्रेन हैमरेज यात्री की मददगार बनी आरपीएफ।

रोहतास4सितम्बर25*यात्रा के दौरान ब्रेन हैमरेज यात्री की मददगार बनी आरपीएफ।

रोहतास4सितम्बर25*यात्रा के दौरान ब्रेन हैमरेज यात्री की मददगार बनी आरपीएफ।

*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआज तक *

*जाको रखे सइयां मार सके ना कोई*
*यह कहावत तब सत्य साबित हुई जब ट्रेन में यात्रा के दौरान एक यात्री को ब्रेन हेमरेज हुआ,आरपीएफ बनी मददगार*
*यात्री को हुआ ब्रेन हेमरेज, आरपीएफ ने फौरन पहुंचाया अस्पताल तो बची जान*

दिनांक 03/09/25 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू से सूचना प्राप्त हुआ कि गाड़ी संख्या 12987 अप में एक व्यक्ति अचेतावस्था में फर्श पर पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक उपनिरीक्षक शोभनाथ राम साथ स्टाफ एवं जीआरपी डेहरी के अवर निरीक्षक नागेश्वर मंडल साथ स्टाफ उक्त गाड़ी के जनरल कोच को अटेंड कर उक्त अचेतावस्था में पड़े व्यक्ति को उतार कर प्राथमिक इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी में लेकर गए, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बताए कि इन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है एवं अग्रिम इलाज हेतु सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया जिसे साथ ले जाकर सदर अस्पताल सासाराम ट्रामा हॉस्पिटल बेड नंबर दो पर भर्ती कराया गया। उसके पास जेब में छोटी कीपैड मोबाइल फोन प्राप्त हुआ जिसमें आए हुए काल के आधार पर फोन कर ब्रेन हेमरेज हुए व्यक्ति के लड़के राहुल कुमार को बताया गया। राहुल कुमार द्वारा बताया कि मेरे पिता का नाम जगदीश रजक, ग्राम खुदा इस्माइलपुर, थाना इस्माइलपुर, जिला नालंदा (बिहार) है। उक्त व्यक्ति ट्रामा सेंटर सदर हॉस्पिटल बेड नंबर 2 पर इलाजरत हैं।