रायबरेली15दिसम्बर24*कोतवाली परिसर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान मंदिर स्थापना दिवस
महराजगंज/रायबरेली।कोतवाली परिसर में बने हनुमान मंदिर की स्थापना विधि विधान से हवन पूजन के साथ दिसंबर माह के 15/12/2015 दिन मंगलवार को हुई थी तब से लगातार हर मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ अनवरत चल रहा है, और विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 15/12/2024 को भी कोतवाली परिसर में ब्रह्म देव बाबा के नीचे बने बजरंगबली के मंदिर में मूर्ति स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
लोगों का मानना है कि जो भी भक्त ब्रह्मदेव बाबा व बजरंगबली बाबा मंदिर पर मत्था टेकने आता है तो बाबा उन सबकी मुराद पूरी करते हैं और भक्तों के सारे संकट दूर करते हैं।
बताते चले की स्थापना दिवस पर्व पर संगीत मय सुंदरकांड का पाठ बी.एल.बवाली एंड पार्टी द्वार किया गया एवं कीर्तन भजन का भी कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ भक्तों ने प्रसाद खाकर अपने जीवन को कृतार्थ बनाया।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव, एसएसआई देवेंद्र सिंह भदौरिया, एसआई दिनेश गोस्वामी, एसआई सचिन सिंह, एसआई राधेश्याम वर्मा, एसआई उत्कर्ष केसरवानी, एसआई रवि पंवार, एसआई राजवीर सिंह, अजय चौधरी राजेश सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें