राजगढ़06दिसम्बर2022*थाना राजगढ़ पुलिस टीम की कार्यवाही*महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा उसके अंजाम तक।*
ठाकुर हरपाल सिंह परमार
महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये जिले में चलाये जा रहे लगातार अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है । जिले में जारी विशेष अभियान के तहत थाना राजगढ़ की पुलिस टीम ने महिला से दुष्कर्म केआरोपी को गिरफ्तार किया है । दिनांक 05.06.2022 को फरियादिया ने थाना आकर आरोपी देवर द्वारा घर में घुसकर अपने साथ जबरन दुष्कर्म करने के संबंध में रिपोर्ट की थी, सूचना पर थाना राजगढ़ में आरोपी कमल महावर के विरुध्द अपराध क्रमांक 851/22 धारा 376, 376(2)च, 450 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण महिला संबंधी होने एवं गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की सूक्ष्मता से जाँच कर टीम बनाकर फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए, थाना प्रभारी राजगढ़ को फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में थाना प्रभारी राजगढ़ उप निरीक्षक उमेश यादव द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की जिसको दिनांक 06.12.2022 को थाना कोतवाली राजगढ़ द्वारा आरोपी के घर ग्राम पडिया सोंधिया में दबिश दी जहा आरोपी के घर के बाहर से आरोपी कमल महावर उम्र 21 साल निवासी पढ़िया तो विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राजगढ़ उप निरीक्षक उमेश यादव, उपनिरीक्षक मोनिका राय, आरक्षक 841 सुनील, आरक्षक 520 ललित, मआर. 1008 रक्षा चौहान की विशेष भूमिका एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी