मेरठ30जून*राजस्थान के उदयपुर शहर में हिंदू युवक कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध मेंज्ञापन दिया
*राजस्थान के उदयपुर शहर में हिंदू युवक कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी, मेरठ की संपूर्ण टीम ने महानगर अध्यक्ष अंकित शर्मा के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय मेरठ को ज्ञापन सौंपा*
दिनांक 30 जून2022, हिंदू युवा वाहिनी मेरठ महानगर ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय, भारत सरकार नई दिल्ली को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय मेरठ जिला के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा जिसमें राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल जो कि कट्टरवादियो द्वारा निर्मम प्रकार से की गई हत्या की कठोर शब्दों में निंदा की । दस दिन पूर्व से ही उक्त कन्हैयालाल को मजहबी उनमादियो द्वारा लगातार धमकियां मिल रही थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था जिसका परिणाम अत्यंत दुखद घटना के रूप में हुआ। उदयपुर में जेहादी मानसिकता के लगातार खूनी प्रदर्शन के लिए कांग्रेस की गहलोत सरकार की लचर कानून व्यवस्था व तुष्टीकरण की राजनीति जिम्मेदार है। अतः हिंदू युवा वाहिनी आपसे विनम्र अनुरोध करती है कि आप इस गंभीर प्रकरण को संज्ञान में लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही व हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले दोनों मुस्लिम युवकों के खिलाफ मुकदमा फास्टट्रेक कोर्ट में चलवा कर दोनों को फांसी की सजा देने की मांग करती है।
इसके साथ ही साथ हिंदू युवा वाहिनी पूरे देश में तत्काल प्रभाव से एनआरसी लागू करने की मांग करती है जिससे इस देश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर निकाला जा सके क्योंकि इन हत्यारों की हत्या का तरीका रोहि॑गयायो की तरह था ।
साथ ही जो लोग इस प्रकार का कृत्य करते हैं उन्हें तत्काल फांसी देना, उनके घरों पर बुलडोजर चलवाना, उनको व उनके परिवार वालों को मिल रही सरकारी सुविधाएं को तत्काल प्रभाव से बंद कर देना व उनके वोटिंग अधिकार छीन लेना।
आपके द्वारा इस प्रकार के कठोर आचरण से ही अपराधियों का मनोबल तोड़ा जा सकता है जिससे सब को सबक मिल सके की जघन्य अपराध करने की सजा क्या होगी, तभी लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकता है, उस पर अंकुश लगाया जा सकता है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मंजीत चौधरी जी
जिला उपाध्यक्ष अर्चित गुप्ता ,महानगर अध्यक्षअंकित शर्मा जी , गुरमीत सिंह जी महानगर उपाध्यक्ष, वरुण चौधरी जी महानगर कार्यकारिणी सदस्य,
अजय शर्मा , हिमांशु गर्ग , हिमांशु अग्रवाल, रविन्द्र शर्मा, दुष्यंत पाल,बसंत अग्रवाल ,मनोज तिशवर ,
कृष्ण शर्मा और साथ ही हिंदू युवा वाहिनी के सभी पदाधिकारी मोजूद रहे।
More Stories
वाराणसी12जुलाई25*वाराणसी में 65 मीटर से ऊपर गंगा का जलस्तर, दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो रही बढोत्तरी,
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।