भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर25सितम्बर23नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के नूरपुर पंचायत में महाड दलित टोला में अचानक छत गिरने से तीन लोग बुरी तरीके से घाय
नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के नूरपुर पंचायत के महादलित टोला में अचानक छत गिर जाने से दंपत्ति समेत तीन लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक नूरपुर महादलित टोला निवासी रुदल कुमार दास अपने परिवार के साथ करीब 30 साल पुराना पक्के का मकान में रहते थे।वहीं अचानक घर का छत गिर गया।जिसमे घर के तीन सदस्य जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान रुदल दास, पत्नी रूपा कुमारी और पुत्र नितिन कुमार के रूप में हुई है ।धड़ाम की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए।स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सभी को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।जहां सभी का इलाज चल रहा है।जख्मी रुदल दास अपनी पत्नी के साथ मजदूरी कर जिंदगी गुजर बसर करते है।
रुदल दास ने बताया -:
वही इस घटना में जख्मी रुदल दास ने बताया कि वे और उसकी पत्नी मजदूरी करता है और अपने परिवार के साथ खाना खाने पति पत्नी घर आये थे और पत्नी रूपा थाली में खाना निकाल रही थी इसी बीच अचानक घर का छत गिर गया।उनके घर की छत थोड़ी सी जर्जर हालात में थी।बीते दिन पूर्व हुई बारिश से और ज्यादा कमजोर होकर ढह गई।इस घटना में रुदल को पैर में चोट लग है,पत्नी रूपा की सर फट गया और शरीर के कई हिस्से में चोट आई है और पुत्र नितिन को पीठ में चोट आई है।वही चिकित्सकों ने सभी खतरे से बाहर बताया है। सभी का करेला के एक निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया