May 22, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच11अगस्त21*अगस्त क्रांति" के अवसर पर शहीद नमन वंदन यात्रा का आयोजन 2 अगस्त 2021 से 14 अगस्त 2021 तक किया जा रहा है

बहराइच11अगस्त21*अगस्त क्रांति” के अवसर पर शहीद नमन वंदन यात्रा का आयोजन 2 अगस्त 2021 से 14 अगस्त 2021 तक किया जा रहा है

बहराइच11अगस्त21*अगस्त क्रांति” के अवसर पर शहीद नमन वंदन यात्रा का आयोजन 2 अगस्त 2021 से 14 अगस्त 2021 तक किया जा रहा है

आज दिनाँक 11.8.2021 को अ0भा0 स्व.स.से. उत्तराधिकारी संगठन जिला इकाई बहराइच श्रावस्ती के तत्वाधान में” अगस्त क्रांति” के अवसर पर शहीद नमन वंदन यात्रा का आयोजन 2 अगस्त 2021 से 14 अगस्त 2021 तक किया जा रहा है इसी क्रम में आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय तेजवापुर एवं महेशी के परिसर में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी शीला स्तंभों पर पूर्ण अर्पित करके नमन वंदन किया गया!
शहीद नमन यात्रा में प्रदेशीय संगठन के कार्यालय महामंत्री रमेश कुमार मिश्रा जिला संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष भानु प्रताप त्रिवेदी एडवोकेट महामंत्री आदित्य भान सिंह पंडित रामशरण चंद्रावली देवी लव-कुश परशुराम शहीद नमन यात्रा की मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्र क्रांति देवी पत्नी स्वर्गीय लाल चंद्र(स्व. स. से.) निवासी मुरौववा महसी उपस्थित रहे/स्व स से.शीला स्तंभ पर नमन वंदन कार्यक्रम में स्थानीय राष्ट्रीयभक्त गणमान्य ब्लॉक अधिकारी कर्मचारी सहित कई सेनानी पधिकारी जन मौजूद रहे नमन वंदन कार्यक्रम राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गायन से प्रारंभ हुआ और राष्ट्रगान के पश्चात समाप्त किया गया!

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.