पूर्णिया बिहार9फरवरी25*पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई ,163.885 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार।
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक चैनल पूर्णिया बिहार की रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार।पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना दिवा गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एक काले रंग की कार से विदेशी शराब की खेप रूपौली की ओर से भवानीपुर की ओर जानेवाला है एवं कार के आगे एक बिना नंबर का स्लेटी रंग का स्कूटी जोकि लाइनर के रूप में काम करता है भवानीपुर की ओर जानेवाला है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू भवानीपुर थानाध्यक्ष के आदेशानुसार दिवा गश्ती पुलिस पदाधिकारी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक, भवानीपुर बाजार के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया। वाहन जाँच के क्रम में एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति वाहन जाँच होता देखकर स्कूटी घुमाकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये स्कूटी चालक एवं सवार व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. संतोष कुमार उर्फ बजरंगी, उम्र 27 वर्ष, पिता-उपेन्द्र मंडल उर्फ बालेश्वर मंडल, सा०-झौआरी, वार्ड नं0-03, थाना-रूपौली, जिला पूर्णियाँ, 2. भीम कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता बिन्देश्वरी मंडल, सा०-मैनमा, वार्ड नं0-02, थाना-रूपौली, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात दोनों व्यक्ति एवं स्कूटी की विधिवत तलाशी ली गई तो स्कूटी से 3.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब एवं स्कूटी को विधिवत जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उनकी निशानदेही पर पुलिस जब पंकज चौधरी, पिता वकील चौधरी, सा० भवनदेवी रोड, थाना-भवानीपुर, जिला पूर्णियाँ के घर पहुँची तो घर के सामने लगी कार से 3.750 लीटर विदेशी शराब एवं घर से 1.44 लीटर विदेशी शराब एवं 10 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब, देशी शराब एवं कार को विधिवत जप्त करते हुए दो अभियुक्त 3. पप्पु मंडल, उम्र-27 वर्ष, पिता-बासुदेव मंडल, सा० सखुआ टोला, वार्ड नं0-5 थाना घमदाहा, जिला पूर्णियाँ एवं 4. अनुज कुमार उर्फ अंकित कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता स्व० वकील चौधरी, सा० भवनदेवी रोड, थाना भवानीपुर, जिला पूर्णियाँ को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी