October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब28जून*बहन को जीजा करता था परेशान, जीजे की सालों ने की धुलाई, मामला दर्ज, 5 काबू

पंजाब28जून*बहन को जीजा करता था परेशान, जीजे की सालों ने की धुलाई, मामला दर्ज, 5 काबू

पंजाब28जून*बहन को जीजा करता था परेशान, जीजे की सालों ने की धुलाई, मामला दर्ज, 5 काबू
अबोहर, 28 जून (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, चौकी पटीसदीक प्रभारी बलवीर सिंह ने गांव शेरगढ़ निवासी ताराचंद पुत्र ओमप्रकाश पर हमला करने वाले साले व अन्य रिश्तेदारों सहित 5 को काबू करने में सफलता हासिल की है। यह मामला 1.5.22 का है। प्रदीप कुमार पुत्र विजयपाल, प्रेम कुमार पुत्र विजयपाल, प्रीति पुत्री विजयपाल व कमलेश उर्फ गोलू वासी पन्नीवाला माहला, रायसिंह पुत्र नंद सिंह वासी शेरगढ़, पवन कुमार, हुक्मा देवी वासी शेरगढ़ व अन्य दो लोगों ने ताराचंद को इसलिए पीटा कि ताराचंद अपनी पत्नी को बिना वजह मारपीट करता था। अपनी बहन की रक्षा के लिए भाईयों ने अपने जीजा ताराचंद की घर में घुसकर धुलाई की। इस मामले में ताराचंद अपनी पतनी को घर तो ले आया है लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। इस मामले में पांच आरोपियों कमलेश पुत्र राजाराम, प्रदीप पुत्र विजयपाल, कुणाल व कुलदीप पुत्रान अशोक कुमार, रायसिंह को काबू कर लिया है। आरोपियों को आज न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जायेगा।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी

Taza Khabar