पंजाब 25 सितम्बर 2024* अंजु भटूरे वाले ने दी ईमानदारी की मिसाल, ग्राहक का लौटाया मोबाईल
अबोहर, 25 सितम्बर (शर्मा / सोनू): अबोहर के मशहूर अंजू भटूरे वाले ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते करते हुए पवन कुमार पुत्र मुरारी लाल का मोबाईल वापिस किया है। पवन कुमार पुत्र मुरारी लाल वासी गली नं.11 अंजू भटूरे वाले के पास भटूरे खाने आया था। भटूरे खाने के बाद वह चला गया लेकिन उसका मोबाईल वहीं छूट गया। अंजू भटूरे वाले ने इस मोबाईल को अपने पास संभाल कर रख लिया था। इसके बाद उन्होंने मोबाईल मालिक को फोन कर मोबाईल ले जाने के लिए कहा। लगभग अढ़ाई घंटे बाद पवन कुमार वापिस और मोबाईल लौटाने पर अंजू भटूरे वाले का धन्यवाद किया। अंजू भटूरे वाले ने बताया कि उनकी नई ब्रांच ठाकर आबादी बत्तरा वैरायटी स्टोर के पास आज से शुरू हो रही है। ग्राहकों की मांग पर इसे दोबारा शुरू किया गया है।
फोटो:1, मोबाईल लौटे अंजू भटूरे वाले।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पंजाब09जनवरी25*एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ व नगर थाना प्रभारी प्रमिला रानी ‘डीजीपी कोमोडेशन डिस्क अवार्डÓ से सम्मानित
पंजाब09जनवरी25*धूप निकलने से ठंड से मिली राहत
पंजाब09जनवरी25*आभा स्केयर को जाने वाली सड़क टूटी, ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाई की मांग