पंजाब 21 फरवरी *प्रवीण कुमारी को चैक बाऊंस के मामले में अदालत ने भगौड़ा करार दिया, पुलिस ने काबू किया
अबोहर, 21 फरवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश मैडम जसप्रीत कौर की अदालत में चैक बाऊंस के मामले में भगौड़ा महिला प्रवीण कुमारी पत्नी शगन लाल वासी धर्मनगरी गली नं. 12 को पेश किया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार प्रवीण कुमारी के खिलाफ 138 का मामला अदालत में विचाराधीन था। बार-बार तलब करने के बावजूद वह अदालत में पेश नहीं हुई। अबोहर सबडिवीजन की अदालत ने उसे भगौड़ा घोषित किया। पुलिस ने उसे काबू किया।
फोटो:2, आरोपी महिला
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।