पंजाब 13 मई 2024* नाबालिग लडक़ी अदालत में हुई पेश, पुलिस ने करवाए 164 के बयान
अबोहर, 13 मई (शर्मा/सोनू): नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देने के मामले में आज लडक़ी न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में पेश हुई। नगर थाना 2 के एएसआई बलविंद्र सिंह व महिला कांस्टेबल ने लडक़ी को अदालत में पेश किया जहां लडक़ी के 164 के बयान करवाए गए। लडक़ी ने अपने मा-बाप के साथ जाने से इंकार कर दिया। मामले की जांच जारी है। लडक़ी के पिता ने आरोपियों व साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि नगर थाना 2 के प्रभारी मनिन्द्र सिंह ने लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर उनकी नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में मुकदमा नं. 46, 21.04.24, भांदस की धारा 363, 366ए, 120बी के तहत लडक़ा सागर, पिता राजिंद्र उर्फ बिट्टु, माता लक्ष्मी देवी, दो बहनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो: 2 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।