पंजाब 05 सितम्बर 2024* 55 हजार नशीली गोलियों के मामले में दूसरा आरोपी अंग्रेज सिंह उर्फ काली काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 05 सितम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर सीआइए स्टाफ 2 के प्रभारी व सब इंस्पैक्टर मनजीत सिंह, सबइंस्पैक्टर मिलखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने 55 हजार नशीली गोलियों सहित बलतजीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी पक्की टिब्बी जिला मुक्सर को काबू किया था। पुलिस रिमांड के दौरान उसने बताया कि यह गोलियां अंग्रेज सिंह उर्फ काली पुत्र कुलदीप सिंह वासी घड़ियां थाना बेरोके जिला फाजिल्का से लेकर आया था। पुलिस ने इस मामले में अंग्रेज सिंह उर्फ काली को काबू कर न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:7, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखीमपुर खीरी19अक्टूबर25*डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीपावली पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं।
अयोध्या19अक्टूबर25*हे राम पिता! जो मुझमें ना हो* *जग का ऐसा कोई दोष नहीं।*