पंजाब 05 सितम्बर 2024* 55 हजार नशीली गोलियों के मामले में दूसरा आरोपी अंग्रेज सिंह उर्फ काली काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 05 सितम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर सीआइए स्टाफ 2 के प्रभारी व सब इंस्पैक्टर मनजीत सिंह, सबइंस्पैक्टर मिलखराज व अन्य पुलिस पार्टी ने 55 हजार नशीली गोलियों सहित बलतजीत सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी पक्की टिब्बी जिला मुक्सर को काबू किया था। पुलिस रिमांड के दौरान उसने बताया कि यह गोलियां अंग्रेज सिंह उर्फ काली पुत्र कुलदीप सिंह वासी घड़ियां थाना बेरोके जिला फाजिल्का से लेकर आया था। पुलिस ने इस मामले में अंग्रेज सिंह उर्फ काली को काबू कर न्यायाधीश जगविंद्र सिंह की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:7, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या18अक्टूबर25*एक लाख 61 हजार दीपों से जगमग हुआ मां कामाख्या धाम
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर25* एक ट्रक सहित 2,646 लीटर विदेशी शराब को जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम