पंजाब 02 सितम्बर *पड़ौसी ने पड़ौसी का किया कत्ल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
अबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): बल्लुआना देहाती डीएसपी विभोर शर्मा, थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने राजांवाली में पड़ौसी द्वारा पड़ौसी पर हमला कर उसका कत्ल करने के मामले में मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार गांव राजांवाली निवासी जरनैल सिंह पुत्र बग्गा सिंह जोकि रात्रि समय पड़ौसियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। राकेश कुमार पुत्र विजय कुमार डेलू ने जरनैल सिंह पर हमला कर दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे राजू के बयानों पर मुकदमा नं. 91, 2.09.22 भांदस कीधारा 302 के तहत राकेश डेलू पुत्र विजय कुमार डेलू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व मृतक।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखीमपुर05जुलाई25*निघासन थाना अंतर्गत ग्राम रघुवरनगर में नाबालिग दलित बच्चे की हत्या
मथुरा 5 जुलाई 25* शेरगढ पुलिस टीम व स्वॉट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 03 अभियुक्तगण को चोरी किये गये माल, मोबाईल फोन एवं अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार*
बिहार 05जूलाई25*में मतदाता सूची विवाद: नौ भ्रांतियां और एक सच