पंजाब 02 सितम्बर *पड़ौसी ने पड़ौसी का किया कत्ल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
अबोहर, 02 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ): बल्लुआना देहाती डीएसपी विभोर शर्मा, थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने राजांवाली में पड़ौसी द्वारा पड़ौसी पर हमला कर उसका कत्ल करने के मामले में मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार गांव राजांवाली निवासी जरनैल सिंह पुत्र बग्गा सिंह जोकि रात्रि समय पड़ौसियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। राकेश कुमार पुत्र विजय कुमार डेलू ने जरनैल सिंह पर हमला कर दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे राजू के बयानों पर मुकदमा नं. 91, 2.09.22 भांदस कीधारा 302 के तहत राकेश डेलू पुत्र विजय कुमार डेलू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी विभोर शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व मृतक।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं की तीर्थ यात्रा की आस पूरी कराएगी योगी सरकार*
देहरादून5जुलाई25*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेत में धान रोपाई कर किसानों को किया नमन
इंदौर5जुलाई25*सुप्रीम कोर्ट जाएगा राजा का परिवार, सोनम के परिवार के नार्को टेस्ट की मांग।