देवनहल्ली15जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन(नैन) ने कर्नाटक स्थित देवनहल्ली के किसानों की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी
भूमि अधिग्रहण के खिलाफ 1198 दिन से संघर्षरत देवनहल्ली के किसानों की ऐतिहासिक जीत हुई है. इस आंदोलन को पूरे देश से मिल रहे जन समर्थन और एस के एम नेताओं के प्रतिनिधि मंडल को दिए आश्वाशन के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किसान संघर्ष समिति और संयुक्त होराटा – कर्नाटक के साथ एक बैठक में घोषणा की कि राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण रद्द करने का फैसला किया. उन्होंने कहा परिस्थितियों के आधार पर केवल उन लोगों की भूमि का अधिग्रहण माना जाएगा जो भूमि अधिग्रहण के लिए सहमति देंगे.
भारतीय किसान यूनियन(नैन) ने किसानों को उनके लम्बे और साहसिक संघर्ष के बल पर मिली जीत के लिए बधाई देते हुए आज के दौर में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे तमाम आंदोलनों को इस जीत से प्रेरणा और शिक्षा लेने का आह्वान किया है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से
कमल गुप्ता
राष्ट्रीय महासचिव, प्रधान उत्तर प्रदेश
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक