देवनहल्ली15जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन(नैन) ने कर्नाटक स्थित देवनहल्ली के किसानों की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी
भूमि अधिग्रहण के खिलाफ 1198 दिन से संघर्षरत देवनहल्ली के किसानों की ऐतिहासिक जीत हुई है. इस आंदोलन को पूरे देश से मिल रहे जन समर्थन और एस के एम नेताओं के प्रतिनिधि मंडल को दिए आश्वाशन के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किसान संघर्ष समिति और संयुक्त होराटा – कर्नाटक के साथ एक बैठक में घोषणा की कि राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण रद्द करने का फैसला किया. उन्होंने कहा परिस्थितियों के आधार पर केवल उन लोगों की भूमि का अधिग्रहण माना जाएगा जो भूमि अधिग्रहण के लिए सहमति देंगे.
भारतीय किसान यूनियन(नैन) ने किसानों को उनके लम्बे और साहसिक संघर्ष के बल पर मिली जीत के लिए बधाई देते हुए आज के दौर में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे तमाम आंदोलनों को इस जीत से प्रेरणा और शिक्षा लेने का आह्वान किया है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ओर से
कमल गुप्ता
राष्ट्रीय महासचिव, प्रधान उत्तर प्रदेश
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।