January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी22सितम्बर24*पत्रकार समाज के लिए होता है सच का आइना--डा नीतू कनौजिया*

कौशाम्बी22सितम्बर24*पत्रकार समाज के लिए होता है सच का आइना–डा नीतू कनौजिया*

कौशाम्बी22सितम्बर24*पत्रकार समाज के लिए होता है सच का आइना–डा नीतू कनौजिया*

*न्यू प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का किया भब्य स्वागत*

*कौशाम्बी* पत्रकार समाज को सही दिशा तो देता ही है साथ साथ वह सच का आइना भी होता है। उक्त बातें डा. नीतू कनौजिया ने रविवार को न्यू प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कही पिछले रविवार को मंझनपुर मुख्यालय में न्यू प्रेस क्लब संगठन का चुनाव सम्पन्न हुआ था। जिसमें अध्यक्ष पद पर विमलेश कुमार शुक्ला व महामंत्री पद पर सुधीर कश्यप उपाध्यक्ष पद पर सतीश नामदेव, कोषाध्यक्ष पद संजीत सिंह, संगठन मंत्री पद पर दीपू श्रीवास्तव, आय व्यय निरीक्षक में ध्यान सिंह यादव सचिव पद पर अमित शुक्ल विजयी हुए थे। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का डा. नीतू कनौजिया द्वारा रविवार को भब्य स्वागत करते हुए जहां उनके उच्चवल भविष्य की कामना किया वहीं उन्हें मिष्ठान के अलावा अंग वस्त्र प पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में बोलते हुए डा. नीतू कनौजिया ने कहा कि पत्रकार हमेशा दूसरों की लड़ाई लड़ता है, साथ ही पत्रकार समाज को अपनी कलम की ताकत से नई दिशा भी देता है, यही वजह है कि पत्रकार समाज को सच का आइना कहा जाता है। उन्होंन कहा कि पत्रकारिता सरल कार्य नहीं है मै सभी पत्रकारों को धन्यवाद करती हूं। इस मौके पर सगठन के अध्यक्ष विमलेश शुक्ल ने कहा कि हम सभी पत्रकार समाज के लिए काम करते हैं। इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी मौजूद रहे