कौशाम्बी13अक्टूबर24*दो ट्रकों की हुई जोरदार भिड़ंत*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज क्षेत्र के ककोढा पाँच पाण्डव ढाबा के पास रविवार की भोर में दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई है जिसमें चालक घायल हो गए हैं सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है कांटेनर ट्रक पेंट लेकर राजस्थान से प्रयागराज को जा रहा था कोखराज थाना क्षेत्र में सामने से दूसरे ट्रक से टकरा गया है दुर्घटना में गुलाब चन्द्र पुत्र गुरु प्रसाद निवासी उन्नाव राजस्थान ड्राइवर को चोटें आई हैं जिसको पुलिस ने 108 नम्बर एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है अन्य घायलों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
More Stories
अयोध्या5जुलाई25*डीएम के इंतिज़ार में घंटों बैठे रहे फरियादी,नहीं पहुंच पाए जिलाधिकारी
अयोध्या5जुलाई25*बसपा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सपा व भाजपा छोड़कर आए लोगों को बसपा में किया शामिल
कानपुर नगर5जुलाई25*काकादेव थाने के सर्वोदय नगर चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार*