[4/2, 17:25] +91 97921 21202: *लखनऊ*
*UP में नॉनवेज के शौकीनों को बड़ा झटका, नहीं खुलेंगी मीट की दुकानें*
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चार्ज लेते ही एक्शन में आ गई है।
ताजा फरमान मीट की दुकानों को लेकर जारी किया गया है।
नॅानवेज के शौकीन लोग ये खबर पढ़कर जरूर सन्न रह जाएंगे
क्योंकि पूरे प्रदेश में 10 अप्रैल तक मीट की दुकान खोलने पर पूर्णरूप से प्रतिबंद रहेगा।
यदि किसी भी दुकानदार ने आदेशों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मीट की दुकाने बंद करने के पीछे सरकार का उद्देश्य नवरात्रि शुरू होना है।
यही नहीं हर थाना अध्यक्ष को सुनिश्चित करना है कि उसके क्षेत्र में कोई मीट की दुकान
अगले 9 दिन तक न खुलने पाए।
अन्यथा थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी।
यह भी गौरतलब है कि आज शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं।
इन 9 दिनों में हिंदू धर्म के अनुसार मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना की जाएगी।
उसके बाद कन्या पूजन कर नवरात्र के आयोजन का समापन होगा।
इन दिनों अधिकतर लोग 9 दिन तक व्रत रखकर मां भगवती की आराधना करते हैं।
सनातन धर्म के मुताबिक इन दिनों केवल सात्विक भोजन ही किया जाता है।
इसके अलावा व्रत रखने वाले लोग यदि नॉनवेज देख ले तो माना जाता है कि उनका व्रत भी भंग हो जाता है।
इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में मीट की दुकाने 9 दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
सभी दुकानों के लिए आदेश जारी
आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक अलग से एस्कॉर्ट टीम का गठन किया है।
यह टीम विभिन्न इलाकों में जाकर भ्रमण करेगी।
जहां पर भी मीट की दुकान खुली हुई पाई गई और खासतौर से खुले में मीट बेचते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी ने सभी जिलाधिकारियों को वर्चुअली संबोधित कर ऐसा करने के लिए कहा है
ताकि कोई असमंजस की स्थिति न रहे।
[4/2, 18:02] +91 84000 70190: *अधीक्षक डॉ नीरज सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ*
*जागरूकता ही बचाव है*
*टेढ़ी मोड़ /कौशाम्बी* कड़ा संचारी रोगों से बचने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य कड़ा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया , यह अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा उसी के परिप्रेक्ष्य अधीक्षक डॉ नीरज सिंह ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करते हुए जागरूकता रैली निकाली ,अधिकतर गलियों में विशेष सफाई अभियान, नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया कूलरो के पानी को बदला गया ।
इस अभियान में हर गांव में आशाओं द्वारा गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और संचारी रोग से बचाव के तरीके बताए जाएंगे, डॉक्टर नीरज सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने लिए साफ सफाई से रहना ,शुद्ध खानपान का होना बहुत आवश्यक है नगर के लोग अपने आसपास सफाई रखें तो कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती है संचारी रोग अभियान के तहत लोगों को बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसमें जन सहयोग का होना बहुत आवश्यक है ।
जागरूकता ही बचाव है ,गर्मी का मौसम है विभिन्न प्रकार के कीड़े मकोड़े मच्छर घर मे घुसने लगते हैं इनसे बचाव के लिए दरवाजों एवं खिड़कियों में जाली लगवाएं,मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें शुद्ध साफ पानी पीना चाहिए ।खुले में शौच बिल्कुल नही जाना चाहिए जहां तक सम्भव हो सके घर के आसपास पानी जमा न होने पाए खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह साबुन से धुलना चाहिए संचारी रोग में अधिकतर मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया, डेंगू ,चिकनगुनिया आदि पनपती हैं उनसे बचने के लिए जागरूकता ही बचाव है कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सावधानियां बरतनी भी आवश्यक है!
जागरूकता रैली में अधीक्षक डॉ नीरज सिंह के साथ डॉ वंदना सिंह , प्रभाकर सिंह , डाआशिफ ,रोहिणी त्रिपाठी आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे
[4/2, 19:42] +91 6394 823 541: *चाँद के दीदार के साथ शुरू हुआ रमज़ान का महीना*
*इमामगंज कौशाम्बी* रमज़ान का बरकत और रहमत वाला महीना शुरू हो गया है शहर काज़ी मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी रज़वी ने बताया की शाबान की 29 तारिख को मगरिब के बाद रमजान का चाँद नज़र आ गया है. अत: एलान किया जाता है की 3 अप्रैल रविवार से रमजानुल मुबारक की पहली तारिख है उन्होंने क़ुरान शरीफ सूरह बकरा आयत 183 के हवाले से बताया की अल्लाह ने क़ुरान में फ़रमाया की ऐ इमान वालों तुम पर रोज़े फ़र्ज़ (ख़ुदा की तरफ़ से अनिवार्य)किये गए | और हदीस में है हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया :अगर बन्दों को मालूम होता कि रमज़ान क्या चीज़ है तो मेरी उम्मत तमन्ना (इच्छा) करती कि पूरा साल रमज़ान ही हो और हदीस की प्रसिद्ध किताब नसई शरीफ, भाग 1, पृष्ठ संख्या 308 में हदीस है की हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया (कहा ): जिसने ईमान और सवाब (पुण्य ) की नियत के साथ रमज़ान के रोज़े रखे वह गुनाहों (पापों)से इस तरह पाक (साफ़ ) हो जाता है जैसे अभी माँ के पेट से पैदा हुआ हो|
[4/2, 19:51] +91 98397 86493: *नवोदय विद्यालय टेवा के प्राचार्य के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित*
*कौशाम्बी* जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा के प्राचार्य विमल कुमार मिश्र के सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों ने उनके विदाई सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया है इस मौके पर प्राचार्य के कार्यकाल की सराहना करते हुए शिक्षकों ने कहा कि आपने अनवरत 8 वर्षो तक विषम परिस्थितियों में अपनी सेवायें प्रदान की।
नवोदय विद्यालय कोहिमा में तीन वर्ष तक प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्य किया इसके बाद इनका स्थानान्तरण प्रभारी प्राचार्य के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय फेक में हुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय फेक में लगातार पाँच वर्ष तक कार्य किया। अक्टूबर 1999 में जवाहर नवोदय विद्यालय सरथना मेरठ में अपनी सेवायें दी जहाँ तीन वर्षतक कार्यकाल पूरा किया उसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय बुकलाना बुलंन्दशहर में एक वर्ष तक कार्य किया तत्पश्चात बच्चो की पढ़ाई लिखाई के कारण आपका स्थानान्तरण साम्हों इटावा में हुआ इटावा में लगातार तीन वर्ष तक प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्य करने के पश्चात आपका प्रोन्नत उप- प्राचार्य के पद पर जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रप्रयाग केदारनाथ में हुआ। इसके एक वर्ष पश्चात इनका प्रोन्नत प्राचार्य के पद पर हुआ। इस प्रक्रिया में पूर्वोत्तर भारत में लुंग्नोई जवाहर नवोदय विद्यालय मिजोरम में प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया। उसके दो वर्ष पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय बक्सा में हुआ। बक्सा से दो वर्ष कार्य करने के पश्चात पुन आयुक्त जी०एस० बोथियाल की संस्तुति पर उनके गृह जनपद नैनीताल में हुआ। यहाॅ तीन वर्ष सेवा देने के पश्चात पुनः जवाहर नवोदय विद्यालय देवरिया में हुआ। जहाँ वर्तमान जिलाधिकारी कौशाम्बी जिनकी पोस्टिंग देवरिया में भी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय को सुचारू पूर्वक संचालन किया।
अक्टूबर 2019 ई0 में जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा कौशाम्बी में कार्यभार ग्रहण किया विद्यालय के विकास में आप अनवरत लगे रहे। विद्यालय का बहुमुखी विकास किया। विद्यालय परिसर के अन्तर्गत सड़कों के निर्माण में पूरा सहयोग प्रदान कराया। बास्केट बाल कोर्ट का निर्माण कराया। विभिन्न शिक्षण कक्षो तथा सम्पूर्ण परिसर में सी.सी.टी.वी. कैमरे को लगवाकर सुसज्जित किया। बिजली, पानी स्वास्थ्य तथा शिक्षा के स्तर को उँचा बनाने में पूर्ण मनोयोग से कार्य किया। जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा के प्राचार्य पद पर कोरोना काल में तत्कालीन जिलाधिकारी अमित कुमार ने विद्यालय में समुचित प्रबन्धन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया इस कठिन समय में 54 विद्यार्थियों एवं 16 स्टाफ को सुरक्षित बचाने के कारण कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा के प्राचार्य विमल कुमार मिश्रा ने विद्यालय के संचालन तथा विकास में योगदान के लिए सभी विद्यार्थियो तथा शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों तथा जनपद के सभी अधिकारियों एवं जिले के सभी अभिभावको को आभार व्यक्त किया। अपने कार्यभार को उप प्राचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी को हस्तगत कराते हुए विद्यालय को विकास के पथ पर निरन्तर आग्रसर ले जाने की मंगल कामना व्यक्त की।
वक्ताओं ने कहा कि प्राचार्य का जन्म 31.03.1962 ई. को ग्राम भभयापुर पोस्ट सैदाबाद तहसील हण्डिया जनपद इलाहाबाद में हुआ। इनकी प्रारंम्भिक शिक्षा गाँव में हुई और कक्षा-8 से कक्षा 12 तक राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर में शिक्षा पूर्ण किया। स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षा इलाहाबाद वि०वि० में पूर्ण किया। ये शुरू से ही मेधावी छात्र रहे और पूरे उत्तर प्रदेश में एक मात्र संस्थान सी.पी.आई. इलाहाबाद से 1986 में एल.टी. की परीक्षा उत्र्तीण की एम०एड० की परीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की। इसके पश्चात इनकी नियुक्ति टी०जी०टी० अंग्रेजी के पद पर केन्द्रीय विद्यालय बमरौली इलाहाबाद में हुई। दो वर्ष शिक्षण कार्य करने के पश्चात स्नातकोत्तर शिक्षक इतिहास के पद पर शिलांग संम्भाग के कोहिम जवाहर नवोदय विद्यालय में नियुक्ति हुई।
[4/2, 20:21] +91 98397 86493: *विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का मतदान 09 अप्रैल को*
*कौशाम्बी* उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के इलाहाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का मतदान 09 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 8.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे के मध्य सम्पन्न होगा निर्वाचन में ऐसे निरक्षर, अन्धे या अशक्त मतदाता जो मत अभिलिखित करने के लिए सहायक साथी चाहते है वे अपना आवेदन पत्र पर्याप्त साक्ष्य सहित 05 अप्रैल 2022 को अपरान्ह 03 बजे तक अपने सम्बन्धित निकाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यथा-अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कौशाम्बी खण्ड विकास अधिकारी कौशाम्बी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के यहाँ जमा करा दे ताकि इस सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा सकें उन्होंने बताया है कि 05 अप्रैल 2022 को अपरान्ह 03 बजे तक जो सहायक साथी उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त होंगे उन्हीं प्रार्थना पत्रों पर विचार किया जायेगा। इस तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त किसी भी प्रार्थना पत्र पर विचार नही किया जायेगा।
[4/2, 20:21] +91 98397 86493: *एसपी ने बैंक शाखाओं के प्रबंधक के साथ की गोष्ठी*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय स्थिति दुर्गाभाभी सभागार में जनपद के 45 बैंक शाखा के प्रबन्धकों के साथ गोष्ठी की गयी इस दौरान ग्राहकों की सुविधा सुरक्षा व साइबर ठगी से बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा आपसी समन्वय स्थापित कर आने वाली समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में बताया गया।
[4/2, 20:21] +91 98397 86493: *विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो की दी गई जानकारी*
*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश शासन व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन पर नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलम्बन के लिए चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत एण्टी रोमियों टीम व जनपद पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा प्रमुख चौराहों बाजारों बस स्टैण्ड विद्यालयों विभिन्न मन्दिरों मेलों आदि में महिलाओ छात्राओं व बालिकाओं को सुरक्षा एवं सम्मान हेतु जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर 1090, 1078, 102, 108 181, 112, 1076 एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया
[4/2, 20:21] +91 98397 86493: *बाइक साइकिल की भिड़ंत मे युवक हुआ घायल*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवां चौकी अंतर्गत टेवां बाजार के तेराह मार्केट के सामने साइकिल से जा रहे राम प्रसाद पुत्र राकेश निवासी भरसवां को बाइक सवार पॉलिटेक्निक छात्र रितेश कुमार बिंद निवासी भदोही ने टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार को चोटें आई हैं इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[4/2, 20:21] +91 98397 86493: *राज्य शतरंज प्रतियोगिता का होगा आयोजन*
*कौशाम्बी* जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन कौशांबी एवम टी.आर. एस इंन्टरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में अंडर 18 राज्य शतरंज चयन प्रतियोगिता बालक एवम बालिका का आयोजन टी आर. एस इंन्टरनेशनल स्कूल,पावर हाऊस फकीराबाद, सराय अकिल में 08 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित होगी सचिव राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त जनपदों से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे तथा चयनित होने वाले प्रथम 2 बालक एवम प्रथम 2 बालिका खिलाड़ी नेशनल शतरंज चैंपियनशिप U–18 बालक एवम बालिका जो की तमिलनाडु के कोयम्बतूर में होने जा रही है उसमे उत्तर प्रदेश की शतरंज टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे इस प्रतियोगिता में राज्य और जिले के किसी भी गांव और नगर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं प्रतियोगिता में प्रवेश के लिए अन्य जानकारी हेतु राघवेंद्र शुक्ला आयोजन सचिव से सम्पर्क कर सकते हैं।
[4/2, 20:21] +91 98397 86493: *संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत*
*बीते वर्ष गैंगरेप की शिकार हुई थी बालिका*
*कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव के मजरा गडरियन के पुरवा की एक बालिका की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बीते वर्ष बालिका के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी जिसके आरोपी जेल में बंद है
घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव के मजरा गड़ाडियन के पुरवा निवासी रानू उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्री अमरलाल बीते वर्ष अपनी रिश्तेदारी कनैली गांव में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई थी मामले में 4 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ बालिका किसी मामले को लेकर पुलिस चौकी अर्का गई थी लेकिन पुलिस से बालिका को न्याय नहीं मिला पूरे दिन पुलिस चौकी में बालिका न्याय की भीख मांगती रही लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी परिजनों के मुताबिक पुलिस चौकी से वापस लौटने के बाद देर शाम बालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है जैसे ही परिजनों को बालिका की मौत की जानकारी हुई मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बालिका की मौत ने अपने पीछे तमाम अनसुलझे सवाल छोड़ दिए हैं।
[4/2, 20:22] +91 99191 96696: *21204 निराश्रित महिलाओ को अनुदान से किया जा रहा लाभान्वित*
*कौशाम्बी* उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला अनुदान (विधवा पेंशन ) के अन्तर्गत महिलाओं को 1000/-प्रतिमाह की दर से अनुदान धनराशि पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उनके खाते में हस्तान्तरित किया जा रहा है।
जनपद कौशाम्बी में निराश्रित महिला अनुदान (विधवा पेंशन ) के तहत कुल-21204 लाभार्थियों के खातों में रू0-1000/-प्रतिमाह की दर से अनुदान धनराशि सीधे ऑनलाइन खाते में हस्तान्तरित की जा रही हैं। इस योजना के अन्तर्गत ऐसी महिलाओं को पेंशन प्रदान की जाती है, जिनके पति की मृत्यु हो चुकी हो तथा आवेदिका की आयु 18 वर्श से कम न हो, तथा बालिग पुत्र, पौत्र न हों, यदि हों तो भरण पोषण करने में असमर्थ हों तथा आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 02 लाख से अधिक न होने पर लाभान्वित किया जाता है
[4/2, 20:22] +91 99191 96696: *रिश्तेदारी आया युवक बालिका को लेकर हुआ फरार*
*कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के सईगंज गांव में रिश्तेदारी में आया एक युवक रिश्तेदार की बालिका को लेकर फरार हो गया है मामले की शिकायत बालिका के पिता ने कोखराज पुलिस से की है जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है
घटना क्रम में बताया जाता है कि मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोडड गांव निवासी दिवाकर त्रिपाठी पुत्र रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी की रिश्तेदारी कोखराज थाना क्षेत्र के सईगंज में है कुछ दिनों पहले दिवाकर त्रिपाठी अपनी रिश्तेदारी सईगंज गए थे जहां रिश्तेदार की लड़की से उन्हें प्यार हो गया पारिवारिक बंदिशों के चलते दोनों के प्रेम प्रसंग में बाधा पड़ रही थी जिसके चलते 29 मार्च को युवक बालिका को लेकर घर से फरार हो गया है बालिका के गायब होने पर परिजनों ने मामले की सूचना कोखराज पुलिस को दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
[4/2, 20:22] +91 99191 96696: *रहस्य मय परिस्थितियों में युवती गायब*
*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के रकस्वारा गांव से रहस्यमय परिस्थितियों में एक युवती 30 मार्च को गायब हो गई है मामले की तहरीर परिजनों ने करारी पुलिस को देते हुए बताया कि युवती बोल नहीं सकती है और जन्म से गूंगी है पुलिस युवती को खोजने का प्रयास कर रही है जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के रकस्वारा गांव निवासी माया देवी उम्र 25 वर्ष पुत्री छोटेलाल की शादी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मंडूकी गांव में मलखान सिंह के साथ हुई थी डेढ़ महीने पहले युवती अपने मायके रकस्वारा गांव गई थी 30 मार्च को युवती शौच क्रिया के लिए घर से खेतों की ओर गई लेकिन वापस नहीं लौट सकी काफी देर तक युवती के वापस न लौटने पर परिजन परेशान हो उठे और उन्होंने मामले में शिकायती पत्र देते हुए करारी पुलिस को बताया कि युवती माया देवी जन्मजात गूंगी है और वह बोल नहीं सकती है 30 मार्च को युवती गायब हो गई है
[4/2, 20:22] +91 99191 96696: *कलश स्थापना के साथ घर-घर पूजी गई मां दुर्गा*
*गंगा स्नान कर देवी मंदिरों में माँ के भक्तों ने चढ़ाया जल*
*कौशांबी* नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरे जिले में भक्त मां दुर्गा की भक्ति में लीन हो गए हैं चारों और मां के जयकारे लग रहे हैं मंदिर में घंटा घड़ियाल शंख कीर्तन भजन की आवाज सुनाई पड़ रही है चारों और मां का जयकारा हो रहा है शनिवार को सुबह से ही मां के भक्तों ने गंगा यमुना नदी में स्नान कर देवी मंदिरों में मां को जल चढ़ाया है देवी मंदिरों में सुबह से महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ लग गई देवी मंदिरों में देर शाम तक लगातार भक्तों का मेला लगा रहा कड़ा धाम स्थित सिद्धपीठ मां शीतला माता के मंदिर में सुबह से ही महिला पुरुष भक्त की भारी भीड़ मां के दर्शन पाने को आतुर रही इसी तरह मंझनपुर कस्बा स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में भी सुबह से महिला पुरुष भक्तों की भारी भीड़ लगी रही मां का दर्शन पाने के लिए भक्त लालायित रहे नवरात्र के प्रथम दिन घर-घर में कलश स्थापना कर मां के भक्तों ने मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा की नवरात्रि के पावन पर्व के चलते विभिन्न गंगा और यमुना नदी के विभिन्न घाटों में गंगा यमुना स्नान करने वाले भक्तों की भीड़ लगी रही जिससे प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति भी बनी रही
[4/2, 20:22] +91 99191 96696: *चौकी इंचार्ज ने कहा पिता पुत्र को हाजिर करो वरना मार देंगे गोली*
*पूर्व से गंभीर घटनाओं के आरोपी चौकी इंचार्ज को नहीं किया गया था जिम्मेदारियों से मुक्त*
*कौशांबी* दागी पुलिस जनों को जिम्मेदारी के पद ना देने का निर्देश लगातार आला अधिकारी दे रहे हैं लेकिन दागी पुलिस जनों को जिम्मेदारियां देकर उनसे आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद लगाए पुलिस आला अधिकारियों की कसौटी पर एक बार फिर चौकी इंचार्ज खरे नहीं उतरे हैं चौकी इंचार्ज की करतूत ने एक बार फिर पूरी पुलिस वर्दी को शर्मसार कर दिया है लेकिन घटना को 48 घंटे बीत जाने के बाद भी दागी चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई नहीं हो सकी है चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल होते ही चौकी इंचार्ज मोबाइल स्विच ऑफ कर भूमिगत हो गए हैं और उनके सिपाहियों का कहना है कि वह भोपाल चले गए हैं चौकी इंचार्ज द्वारा धमकी दिए जाने के बाद परिजन सहमे हैं और आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर चौकी इचार्ज पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज का है
सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे की एक बालिका बीते दिन गायब हो गयी बालिका के परिजनों ने कस्बे के एक युवक पर बालिका को प्रेम प्रसंग में लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस युवक के घर पहुँची घर में युवक नहीं मिला पहले तो पुलिस ने युवक को हाजिर करने का निर्देश परिजनों को दिया लेकिन युवक हाजिर नहीं हो सका जिस पर 31 मार्च की रात्रि चौकी इंचार्ज अझुवा बृजेंद्र सिंह युवक के घर पहुंचे घर पर उस समय बालिकाएं मौजूद थी पुलिस ने बालिकाओं से पिता-पुत्र को पूछा जिस पर बालिकाओं ने कहा कि दोनों घर पर नहीं है इससे चौकी इंचार्ज आपा खो बैठे और उन्होंने बालिकाओं को धमकी देते हुए कहा कि पिता पुत्र को हाजिर कर दो वरना पूरे परिवार को जिंदा गाड़ देंगे इतने पर भी चौकी इंचार्ज का क्रोध खत्म नहीं हुआ उन्होंने कहा कि नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे चौकी इंचार्ज का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिससे एक बार फिर योगी की पुलिस की किरकिरी हो रही है बताया जाता है कि गोली मार देने की धमकी देने वाले चौकी इंचार्ज पर पहले भी आतंक अत्याचार का आरोप लग चुका है मामले में पूर्व से चौकी इंचार्ज पर गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है लेकिन दागी चौकी इंचार्ज से चौकी की कमान पुलिस कप्तान नहीं छीन सके थे जिससे चौकी इंचार्ज ने एक बार फिर पुलिस वर्दी को शर्मसार कर दिया है वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में चौकी इंचार्ज से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहा सिपाही ने बताया कि साहब भोपाल चले गए हैं
[4/2, 20:23] +91 97921 21202: *सीएम के स्कूल चलो अभियान का प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होगा सजीव प्रसारण*
*कौशाम्बी* मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 04 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे जनपद श्रावस्ती से “स्कूल चलो अभियान” का शुभारम्भ किया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा परिषद के आधीन संचालित कक्षा-01 से 08 तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अधिकाधिक नामांकन को प्रोत्साहन तथा नामांकन कराया जाना है इस कार्यक्रम का जनपद कौशाम्बी के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सजीव प्रसारण किया जायेगा तथा जनपद स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय, कादीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। “स्कूल चलों अभियान” के अन्तर्गत विद्यालयों में नामांकन हेतु अर्ह किन्तु विद्यालयों में नामांकित न होने वाले बच्चों की पहचान के लिए हाउस होल्ड सर्वे किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड, ग्राम, मोहल्ला/वार्ड को इससे आच्छादित किया जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई घर छूटने न पाये। हाउस होल्ड सर्वे प्राथमतः ऐसी बस्तियों मंे किया जायेगा, जहां कठिन परिस्थितियों में अपवंचित वर्ग के बच्चे निवास कर रहें हैं। सर्वक्षण का कार्य दिनांक 02 अप्रैल से 30 अप्रैल तक की अवधिमें पूर्ण किया जायेगा
[4/2, 20:23] +91 97921 21202: *रोक के बावजूद खुली रही मीट की दुकानें*
*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नवरात्रि के पर्व पर 9 दिनों तक मीट की दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया है लेकिन उसके बाद भी जनपद मुख्यालय मंझनपुर सहित जिले के विभिन्न कस्बों भरवारी सिराथू करारी सराय अकिल चायल चरवा पश्चिम सरीरा मूरतगंज अझुवा मनौरी देवीगंज सैनी सहित विभिन्न चौराहे और कस्बो में मीट दुकानें खुली रहीं जहां ग्राहकों की भीड़ लगी रही जिले में योगी सरकार के निर्देश का कड़ाई से पालन होता नहीं दिख रहा है
[4/2, 20:23] +91 97921 21202: *विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की जागरूकता को निकाली गई रैली*
*मुख्यमंत्री द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर से विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारम्भ किया गया*
*कौशाम्बी* प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर से विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारम्भ किए जाने पर उसी दिन कौशांबी जिले में भी संचारी रोग अभियान की शुरुआत की गई है प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में एक दिन में इस अभियान को शुरुआत करने का निर्देश दिया है यह अभियान दिनांक 02 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक संचालित किया जायेगा।जनपद में सदस्य, विधान परिषद सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत सदस्य, विधान परिषद एवं जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर तक निकाली गयी। इस जागरूकता रैली द्वारा आमजन को मच्छरों एवं संक्रमण रोगों से बचााव हेतु-दरवाजों एवं खिड़कियों में जाली लगवाने मच्छरदानी का प्रयोग करने, जल जमाव न होने देने पानी की टंकी ढककर रखने, कूलर व गमलों की नियमित साफ-सफाई करने, झाड़ियों की साफ-सफाई एवं खाने से पहले साबुन से हॉथ धोने आदि के प्रति जागरूक किया गया विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी नगर निकायों एवं सभी ग्राम पंचायतों में विशेष साफ-सफाई अभियान, फागिंग एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव किया जायेगा।इस अवसर पर सी0एम0ओ0 डॉ0 के0सी0 राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

More Stories
मथुरा 14 जनवरी 26*थाना फरह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार दो अभियुक्तगण को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार।*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 *मकर संक्रांति का उत्सव लगभग सम्पूर्ण देश में किसी न किसी रूप में मनाया। .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .