August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर31मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कानपुर नगर31मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[31/03, 7:30 am] +91 87075 65377: 🆚दरोगा ने बीजेपी सांसद की रिश्तेदार से की छेड़छाड़.. कोतवाली मे MLA के नेतृत्व मे भीड़ ने किया हंगामा, दरोगा को पीटने की कोशिश

UP : लखीमपुर खीरी मे सीतापुर के भाजपा सांसद की रिश्तेदार से छेड़खानी और मारपीट के मामले में कोतवाली में रात भर जमकर हंगामा हुआ। नारकोटिक्स विभाग में तैनात आरोपी दरोगा अभय मिश्रा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सदर के भाजपा विधायक योगेश वर्मा के साथ धरने पर बैठे उनके तमाम समर्थक इतने आक्रोशित हो गए कि वे कोतवाली के अंदर कमरे में बैठे दरोगा को पीटने के लिए पुलिस से भिड़ गए। कई समर्थक अंदर कमरे तक पहुंच गए तो इंस्पेक्टर, दरोगा समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सभी को धकेलना शुरू किया। एक समर्थक का कॉलर पकड़ा और उसे बरामदे से बाहर कर दिया। इस दौरान भाजपा नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस वालों के धक्का देने पर भाजपाइयों ने नारेबाजी करते हुए देख लेने की धमकी दे डाली। माहौल बिगड़ता देख कुछ वरिष्ठ नेताओं ने समर्थकों को शांत कराया।

सदर कोतवाली पुलिस सांसद की रिश्तेदार से छेड़छाड़ कर अभद्रता करने वाले नशे में धुत आरोपी दरोगा का मेडिकल
[31/03, 7:40 am] +91 87075 65377: 🆚UP के जिला अलीगढ़ में साधु को पीटा। जमीन पर गिराया, घसीटा, फिर थप्पड़ बरसाए। पुलिस ने राजेश और गबीस नामक 2 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपियों पर सेक्शन–151 (शांतिभंग करने) में कारवाई हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी नशे में थे।
[31/03, 8:09 am] +91 87075 65377: सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा आज,आज रामपुर,सहारनपुर के प्रवास पर रहेंगे केशव मौर्य,आज दोपहर 12 बजे रामपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन,स्वार में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे,आज सहारनपुर के देवबंध में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन,दोपहर 3 बजे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे,मंत्री जसवंत सैनी आज बिजनौर के प्रवास पर रहेंगे,आज सुबह 11 बजे बिजनौर के नहटोर में जनसभा करेंगे,नहटोर डिग्री कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे.

➡लखनऊ- महिला की कंधे के ऑपरेशन के दौरान हुई मौत,परिजनो ने हॉस्पिटल पर लगाया लापरवाही का आरोप,परिजनों का आरोप महिला नहीं थी गंभीर रूप से बीमार,बाराबंकी जिले की रहने वाली थी मृतिका मालती देवी,दूसरे हॉस्पिटल ले जाने के बाद हुई मौत की जानकारी,पीड़ित परिजनो ने गुडंबा पुलिस को दी सूचना, जांच शुरू,जानकीपुरम के सेक्टर 25 के आर्थोमैक्स हॉस्पिटल की घटना.

➡लखनऊ- ब्राह्मण संसद के मुख्यालय श्री श्रीनिवास में कार्यक्रम आज,प्रदेश की अनेक धार्मिक सामाजिक एवं संस्कृति संस्थाएं जुटेंगी,ब्राह्मण संसद के आवाहन पर अपना समर्थन बीजेपी को देंगे,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के जरिये बीजेपी को समर्थन देंगे,आज शाम 5 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया,आज डालीगंज के ब्राह्मण संसद के मुख्यालय में कार्यक्रम.

➡लखनऊ- बीएसपी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज,मुख्य अतिथि यूपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल होंगे शामिल,भीमराव अम्बेडकर मंडल प्रभारी सम्मेलन में होंगे शामिल,पार्टी के पूर्व मंत्री, सांसद और विधायक भी होंगे शामिल ,आशियाना के मंडल कार्यालय में दोपहर 1 बजे सम्मेलन.

➡लखनऊ- IPL-2024: लखनऊ ने पंजाब को हराया,अपने होम ग्राउंड में 21 रनों से जीत दर्ज की,लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने इकाना स्टेडियम में दर्ज की जीत,स्टेडियम में बड़ी संख्या में क्रिकेट मैच देखने पहुंचे प्रशंसक,इकाना स्टेडियम के बाहर दर्शकों ने मनाया जमकर जश्न ,क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद शहीद पथ के पास लगा जाम.

➡लखनऊ- आज होने जा रही INDIA गठबंधन बड़ी रैली,लोकदल के चौधरी सुनील सिंह भी शामिल होंगे,लोकदल के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे,दिल्ली के रामलीला मैदान में आज बड़ी रैली.

➡अमेठी- सांसद स्मृति ईरानी का आज अमेठी दौरे का चौथा दिन,आज अपने आवास पर करेंगी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक,सुबह 11 बजे मुस्लिम समाज के साथ करेंगी बैठक,11:30 बजे गौरीगंज नगरपालिका के साथ बैठक करेंगी,मंडल के बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र के संयोजक के साथ बैठक ,लोकसभा सोशल मीडिया वालंटियर्स मीट में हिस्सा लेंगी,1 बजे शाहगढ़ मंडल के सभी मंडल बूथ अध्यक्ष के साथ बैठक,2 बजे फिर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ करेंगी बैठक,3 बजे मुसाफिरखाना के मंडल के बूथ अध्यक्ष के साथ बैठक,4.30 बजे अपने आवास से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए होंगी रवाना.

➡मेरठ- पीएम मोदी की आज मेरठ में चुनावी जनसभा,3.30 बजे पीएम मोदी जनसभा स्थल पहुंचेंगे,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे मेरठ रैली स्थल,सभी सहयोगी दलों के नेता आज रैली में शामिल होंगे,अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी रैली में शामिल होंगे,ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद भी होंगे शामिल,मोदी के साथ के NDA का कुनबा शामिल होगा रैली में,पहले, दूसरे चरण के चुनाव को लेकर मोदी की रैली,लोगों को लाने के लिए 18 सौ बसें लगाई गई.

➡अयोध्या- गुजरात और सिक्किम के राज्यपाल का आज अयोध्या दौरा,गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत पहुंचेंगे अयोध्या,सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य भी पहुंचेंगे अयोध्या,दोनों राज्यपाल करेंगे राम लला के दर्शन पूजन,दोपहर 12.00 बजे वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद.

➡रायबरेली- रायबरेली में दबंगों को नहीं रह पुलिस का खौफ,पुलिस की मौजूदगी में जमकर हुई मारपीट,मामूली बात पर बाइक सवार दबंगों ने युवक को पीटा,पिटाई का वीडियो कैमरे में हुआ कैद,दबंगों की पिटाई से पीड़ित गंभीर रूप से घायल,शहर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप का मामला.

➡बागपत- रोजा इफ्तारी कर घूमने गए युवक की हत्या,सलमान नाम के युवक की गोली मारकर हत्या,बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,एसपी के पहुंचने के बाद उठा मृत युवक का शव,मवीकलां गांव में अलीपुर बांध की है पूरी घटना.

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी,ट्यूबवेल के पास पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव,शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप, पुलिस को दी सूचना,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में,बछरावां थाना क्षेत्र के सेहगो तमनपुर गांव की घटना.

➡उधमसिंहनगर- न्यायालय के आदेशानुसार ईनाम किया गया घोषित,नानकमत्ता हत्याकांड के अपराधियों पर ईनाम घोषित,पुलिस द्वारा दोनों पर 25–25 हजार रुपए का ईनाम घोषित,अपराधियों पर गैर जमानतीय वारंट भी किया गया जारी,एसआईटी समेत 11 टीमे टीमों का किया गया हैं गठन.

➡दिल्ली- पीएम मोदी का यूपी के मेरठ जनपद दौरा आज,पीएम का मिनट टू मिनट संभावित कार्यक्रम,दोपहर 2.45 बजे दिल्ली से रवाना होंगे पीएम मोदी,3.15 बजे मेरठ जनपद पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,3.25 बजे जनसभा स्थल के मंच पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री,3.30 बजे से 4 बजे तक जनसभा में रहेंगे पीएम,4.35 बजे मंच से हेलीपैड जाएंगे पीएम मोदी,4.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी.

—————————————————————————
[31/03, 8:17 am] +91 87075 65377: 🆚#जनता नाराज !!
#मंत्री पर हमला!!

#मुजफ्फरनगर में BJP के केंद्रीय मंत्री,सांसद और मौजूदा प्रत्याशी संजीव बालियान के काफिले पर पथराव तब कर दिया गया जब
वह एक जनसभा कर रहे थे जिसमें 8–10 गाड़ियां शीशे टूटे गये हैं। पुलिस फोर्स मौके पर थी !! 🚓🚨🚔
#चुनाव
[31/03, 8:28 am] +91 87075 65377: 🆚लखीमपुर खीरी में सांसद की भतीजी ने नारकोटिक्स विभाग में तैनात दरोगा अभय मिश्रा पर छेड़खानी का आरोप लगाया, विधायक जी समर्थकों संग कोतवाली पहुंचे, आरोपी दरोगा भी कोतवाली लाया गया, आखिर महिला सुरक्षा के दावे करने वाली पुलिस को हो क्या गया है?
@kheripolice @Uppolice @dgpup
[31/03, 9:09 am] +91 87075 65377: 🆚हापुड़- पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट,पथराव,खूनी संघर्ष में करीब 5 लोग गंभीर घायल,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड की घटना.

#Hapur
[31/03, 9:27 am] +91 87075 65377: 🆚UP : बुलंदशहर में कांग्रेस–सपा गठबंधन प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि की आज पहली प्रेस वार्ता थी। यहां कांग्रेस, सपा, AAP के कार्यकर्ता पहुंचे थे। गुटबाजी में जो कुछ हुआ, देखिए…
[31/03, 9:38 am] +91 87075 65377: 🆚मेरठ–दिल्ली एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना का वीडियो वायरल…..!!
डंपर मुख्य लेन पर रुका हुआ खड़ा था….!!
पीछे से आर्टिगा कार घुस गई। कार सवार ड्राइवर और 2 बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली का एंट्रेंस एग्जाम देने जा रहे थे।

#Ghaziabad
[31/03, 9:38 am] +91 75228 59004: *🅰️दिल्ली- रामलीला मैदान में I.N.D.I.A गठबंधन की महारैली आज*

सुबह 11 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली होगी, तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ महारैली का आयोजन, I.N.D.I.A गठबंधन पार्टियों के प्रमुख चेहरे एकजुट होंगे, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी महारैली में होंगी शामिल, सांसद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता होंगे शामिल, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव होंगे शामिल, RJD से तेजस्वी यादव समेत विपक्षी पार्टियों के नेता रहेंगे मौजूद, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महारैली में होंगे शामिल, CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल होंगी शामिल, केजरीवाल की गिरफ्तारी समेत कई मुद्दों के खिलाफ महारैली.
[31/03, 9:40 am] +91 75228 59004: 🅰️रायबरेली- संदिग्ध हालत में राष्ट्रीय पक्षी की मौत से हड़कंप,करंट की चपेट में आने से मोर,मोरनी की हुई मौत,ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी सूचना,भदोखर के सबल का पुरवा मजरे बेलाटेकई की घटना.
[31/03, 9:40 am] +91 75228 59004: 🅰️गाजियाबाद- पति ने पत्नी की फावड़े से काटकर की हत्या,आपसी झगड़े के बाद घटना को दिया अंजाम,बीच बचाव करने आए बेटा-बेटी को लगी चोट,पत्नी की हत्या कर पति मौके से हुआ फरार,लोनी क्षेत्र की मुस्तफाबाद कॉलोनी की घटना.
[31/03, 9:41 am] +91 75228 59004: 🅰️हापुड़- पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट,पथराव,खूनी संघर्ष में करीब 5 लोग गंभीर घायल,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड की घटना.
[31/03, 9:42 am] +91 75228 59004: *🅰️प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद के गुर्गे इसरार की तलाश तेज*

राजू पाल हत्याकांड में फैसले के दिन नहीं हुआ पेश, फैसले के दिन सीबीआई कोर्ट में नहीं पेश हुआ इसरार, CBI कोर्ट ने जारी किया है गैर जमानती वारंट, राजू पाल हत्याकांड में इसरार समेत 6 को हुई है उम्रकैद, सजा सुनाए जाने के दौरान नहीं होने पर NBW हुआ जारी, प्रयागराज के नीवा इलाके का रहने वाला है इसरार अहमद.
[31/03, 9:44 am] +91 75228 59004: *🅰️मेरठ- मेरठ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली आज*

दोपहर 3 बजे रैली में पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम की रैली में मंच साझा करेंगे जयंत चौधरी, हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी रैली में होंगे, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी रैली में होंगे, मेरठ समेत 5 जिलों के वोटरों पर फोकस रैली, 15 साल बाद रालोद-बीजेपी एक मंच पर होंगे, 1500 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं, मोदीपुरम में आलू शोध संस्थान के मैदान में रैली.
[31/03, 9:44 am] +91 87075 65377: 🆚साउथ इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन हो गया है. शुक्रवार को अभिनेता का हार्ट अटैक से 48 साल की उम्र में निधन हो गया.

#ATDigital #DanielBalaji
[31/03, 9:44 am] +91 75228 59004: 🅰️हापुड़- सपा नेता की पत्नी की हत्या का हुआ खुलासा,सपा नेता जहीर सलमानी के बेटे ने की थी हत्या,सौतेली मां को गोली मारकर उतारा था मौत के घाट,मृतक महिला के नाम थी 20 करोड़ की प्रॉपर्टी,प्रॉपर्टी नाम होने से नाराज था आरोपी बड़ा बेटा,पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,नगर कोतवाली क्षेत्र के सामिया गार्डन का मामला.
[31/03, 9:48 am] +91 75228 59004: *🅰️लखनऊ- सप्लाई के पानी में सीवर का आ रहा गंदा पानी*

गंदा पानी आने के कारण कई बच्चे,बुजुर्ग हुए बिमार, जलकल विभाग की लापरवाही से बुजुर्ग, बच्चे बिमार, सीवर का गंदा पानी पीने से दर्जन भर लोग बिमार, हजरतगंज के सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे लोग, लोगों ने वीडियो बनाकर स्वास्थ मंत्री से लगाई गुहार, दुबग्गा पावर हाउस सेक्टर ई प्रधानमंत्री आवास का मामला.
[31/03, 9:49 am] +91 75228 59004: *🅰️मुरादाबाद-मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा*

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खम्बे से टकराई, हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, हादसे में 2 गम्भीर घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है, देहरादून से मुरादाबाद के लिए जा रहा था परिवार, कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेल फाटक की घटना
[31/03, 9:51 am] +91 75228 59004: 🅰️लखनऊ- आज विधायक पल्लवी पटेल करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज की प्रेस वार्ता में हो सकती है कोई घोषणा, क्लार्क अवध होटल में 2.30 बजे करेंगी प्रेसवार्ता
[31/03, 9:53 am] +91 75228 59004: 🅰️लखनऊ- उत्तर प्रदेश बीजेपी ने एक्स पर किया पोस्ट, बीजेपी ने ट्वीट के ज़रिए सपा पर बोला हमला, सपा ने अपना इतिहास दोहराया- बीजेपी , सपा ने मुजफ्फरनगर सीट से माफिया उतारा-बीजेपी
[31/03, 9:55 am] +91 75228 59004: 🅰️एटा- 22 वर्षीय युवक ने हजारा नहर में लगाई छलांग, घर से दवा लेने के लिए निकला था युवक, नहर की पटरी पर युवक की बाइक,जूते मिले, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस तलाश में जुटी, 24 घंटे से लगातार चला रही है रेस्क्यू ऑपरेशन, फिलहाल अभी तक युवक का नहीं चला पता, मिरहाची के मारहरा रोड हजारा नहर की घटना
[31/03, 10:15 am] +91 87075 65377: सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- सपा विधायक पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी की मुलाकात , पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी को लखनऊ आमंत्रित किया है,अपना दल और ओवैसी की पार्टी का यूपी गठबंधन होगा,पल्लवी की दूसरी पार्टी अपना दल का यूपी गठबंधन होगा ,आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसका ऐलान किया जायेगा ,पिछले एक हफ्ते से पल्लवी,उनके पति कई बार हैदराबाद गए ,पल्लवी पटेल और ओवैसी में आखिरकार सहमति बनी है ,इस गठबंधन में स्वामी प्रसाद को भी जोड़ने की कोशिश हुई थी ,इस गठबंधन में चंद्रशेखर को भी जोड़ने की कोशिश हुई थी,स्वामी प्रसाद, चंद्रशेखर ने जुड़ने से इंकार कर दिया था ,चर्चा है की पीस पार्टी भी इसी धड़े में आ सकती है , ये गठबंधन हुआ तो यूपी में ओवैसी की एंट्री होने वाली है.

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश बीजेपी ने एक्स पर किया पोस्ट , बीजेपी ने ट्वीट के ज़रिए सपा पर बोला हमला,सपा ने अपना इतिहास दोहराया- बीजेपी , सपा ने मुजफ्फरनगर सीट से माफिया उतारा-बीजेपी

➡लखनऊ- आज विधायक पल्लवी पटेल करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज की प्रेस वार्ता में हो सकती है कोई घोषणा,क्लार्क अवध होटल में 2.30 बजे करेंगी प्रेसवार्ता

➡एटा- 22 वर्षीय युवक ने हजारा नहर में लगाई छलांग ,घर से दवा लेने के लिए निकला था युवक ,नहर की पटरी पर युवक की बाइक,जूते मिले ,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस तलाश में जुटी ,24 घंटे से लगातार चला रही है रेस्क्यू ऑपरेशन ,फिलहाल अभी तक युवक का नहीं चला पता, मिरहाची के मारहरा रोड हजारा नहर की घटना

➡प्रयागराज- माफिया अतीक अहमद के गुर्गे इसरार की तलाश तेज,राजू पाल हत्याकांड में फैसले के दिन नहीं हुआ पेश,फैसले के दिन सीबीआई कोर्ट में नहीं पेश हुआ इसरार,CBI कोर्ट ने जारी किया है गैर जमानती वारंट,राजू पाल हत्याकांड में इसरार समेत 6 को हुई है उम्रकैद,सजा सुनाए जाने के दौरान नहीं होने पर NBW हुआ जारी,प्रयागराज के नीवा इलाके का रहने वाला है इसरार अहमद.

➡बुलंदशहर- लूट की घटना में फरार आरोपी के साथ मुठभेड़,बदमाश नदीम के साथ गुलावठी पुलिस की मुठभेड़,पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार,तमंचा, कारतूस,बाइक, मोबाइल पुलिस ने किया बरामद,नदीम पर एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे हैं दर्ज,घायल बदमाश नदीम को अस्पताल में कराया भर्ती,गुलावठी थाना पुलिस की हुई लुटेरे नदीम से मुठभेड़.

➡हापुड़- सपा नेता की पत्नी की हत्या का हुआ खुलासा,सपा नेता जहीर सलमानी के बेटे ने की थी हत्या,सौतेली मां को गोली मारकर उतारा था मौत के घाट,मृतक महिला के नाम थी 20 करोड़ की प्रॉपर्टी,प्रॉपर्टी नाम होने से नाराज था आरोपी बड़ा बेटा,पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,नगर कोतवाली क्षेत्र के सामिया गार्डन का मामला.

➡मुरादाबाद- मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खम्बे से टकराई,हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत , हादसे में 2 गम्भीर घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है, देहरादून से मुरादाबाद के लिए जा रहा था परिवार , कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेल फाटक की घटना

➡दिल्ली- बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक 1 अप्रैल को होगी, मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष की मौजूदगी में होगी बैठक,अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी बैठक , जेपी मेनिफेस्टो कमेटी गठन के बाद पहली बैठक होगी, कल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था गठन, लोकसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो कमेटी का किया था ठन, बीजेपी केंद्रीय कार्यालय विस्तार में होगी बैठक

➡लखनऊ- लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा तैयार करेगी सेन्ट्रल वॉर रूम, भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर तैयार होगा सेंट्रल वॉर रूम, वॉर रूम से चुनावी अभियान की प्लानिंग होगी तैयार, शीर्ष नेताओं की रैलियां और सभा का होगा प्लान तैयार

➡कुशीनगर- आर्मी के जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत,अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत,पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव कुशीनगर के बसडिला,राजकीय सम्मान के साथ सेना के जवानों ने दी सलामी,ईएमई कोर इंडियन आर्मी में तैनात थे मृतक सुशील दुबे,खड्डा थाना क्षेत्र के बसडिला गांव के रहने वाले थे.
——————————————————————————-
[31/03, 10:19 am] +91 87075 65377: 🆚*बागपत : रोजा इफ्तारी कर घूमने गए युवक की हत्या*

इफ्तारी कर घूमने गए सलमान नाम के युवक की गोली मारकर हत्या

यमुना अलीपुर बांध पर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

मवीकलां गांव में अलीपुर बांध पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के पास मिला शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जनपद की कोतवाली क्षेत्र का मामला।

Taza Khabar