May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर31मार्च24*पुलिस द्वारा ग्राम कुकरगोडा के अंधी हत्या के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार’*

अनूपपुर31मार्च24*पुलिस द्वारा ग्राम कुकरगोडा के अंधी हत्या के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार’*

अनूपपुर31मार्च24*पुलिस द्वारा ग्राम कुकरगोडा के अंधी हत्या के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार’*

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)दिनांक 29.03.2024 को थाना जैतहरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुकरगोडा छिन्दहन टोला में मती बाई गोड़ पति स्व. वीर सिंह गोड़ उम्र 70 वर्ष अपने पुराने वाले घर के आंगन में मृत अवस्था में पड़ी हुई पाई गई। थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक पी.सी. कोल एवं थाना जैतहरी पुलिस द्वारा घटना स्‍थल के निरीक्षण पर प्रथम दृष्टया अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी ठोस हथियार से मृतिका के सिर में प्रहार करने से आई चोट के कारण मृतिका की मृत्यु होना पाये जाने से अपराध क्र. 152/2024 धारा 450,302 ता.हि. कायम किया और प्रकरण की विवेचना की गई।
उपरोक्‍त घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पंवार, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह एवं एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा घटना स्थल पर पहुँचे। अति0 पुलिस महानिदेशक श्री सागर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण कर पुलिस अधीक्षक एवं अनुसंधान टीम को अपराध में फोरेंसिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अनुसंधान करने के निर्देश दिये गये। साथ ही अनुसंधान में परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं पी.एम. रिपोर्ट का विश्लेषण कर अनुसंधान में शामिल करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा एफ.एस.एल. अधिकारी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, पुलिस डॉग मय हेंडलर सहित पुलिस बल सर्चिंग, अनुसंधान में सहायता हेतु लगाया गया। एडीजीपी श्री सागर द्वारा इस घटना के अज्ञात आरोपी की सूचना देने वाले व्यक्ति को रूपये 30,000/- के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई।
पुलिस द्वारा अपराध विवेचना के दौरान भेलन सिंह गोंड़ पिता श्याम सिंह गोंड़ उम्र 21 वर्ष निवासी कुकुरगोडा छिन्दहन टोला द्वारा अपने दोस्त कुवर सिंह गोंड़ पिता मोहन सिहं गोड़ उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम कपरिया बड़का टोला थाना जैतहरी के द्वारा एक राय होकर मृतिका की हत्या करना पाया गया। मुख्य आरोपी भेलन सिंह गोड़ के द्वारा बताया गया कि उसका नाना मृतिका का पति वीर सिंह गोड़ इसके पिता श्याम सिहं गोड़ को गहनिया पर (घर जवांई) अपने पास रखा था और नाना वीर सिंह की मृत्यु हो जाने के बाद नानी मती बाई गोड़ जो पहले जमीन का हिस्सा देने को कह रही थी, अब वह नहीं दे रही थी। इस कारण अपने साथी कुंवर सिंह के साथ पूजा घर में रखा चिमटा लेकर आया और नानी मती बाई गोड़ के सिर में कई बार मारकर उसकी हत्या कर दिये। आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपीगणों से खूनालुदा चिमटा व कपड़े जप्त किया गया। इस प्रकार पुलिस द्वारा दिनांक 29/03/2024 को घटना के 24 घण्टे के अंदर आरोपीगणों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को दिनांक 30/03/2024 को जे.आर. पर न्यायालय पेश किया गया है ।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.