कानपुर नगर 3 जनवरी 26*चौबेपुर में एनएचएआई की टीम ने सड़क के दोनों तरफ से अवैध कब्जे ढहाए
कानपुर नगर से मोनू सिंह कि रिपोर्ट यूपी आजतक
कानपुर/बिल्हौर,कानपुर अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर कई जगहों पर अतिक्रमण के विरुद्ध एनएचएआई की ये ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है।
शनिवार को चौबेपुर पुलिस प्रशासन साथ एनएचएआई की टीम ने एनएलके कॉलेज के पास व बाजपेई ढाबा से लेकर चौबेपुर बाईपास तक अतिक्रमण हटवाकर कब्जे हटाए है।एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव ने बताया कि कानपुर अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर चौबेपुर में सड़क के दोनों तरफ कब्जेदारों ने अवैध दुकान टीन सेट, टट्टर,पान मसाला की गुमटी रख ली थी।कई बार सख्त चेतावनी देने के वाबजूद सड़क के दोनों तरफ से कब्जा नहीं हटाया गया था शनिवार को एनएचएआई की टीम पुलिस फोर्स के साथ क्रेन जेसीबी से अवैध कब्जे ढहाए है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव ने कहा कि अवैध दुकानों के कारण रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगने से हादसे बढ़ते जा रहे है।सुरक्षा के तहत यह अभियान चलाकर लोगों को सतर्कता से चलने के लिए कहा गया है।

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..