कानपुर देहात ब्रेकिंग
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती प्राइवेट लेखपाल सहायक लेखपाल का कर रहे हैं काम
लेखपाल साहयको के नाम पर लेखपाल खुलेआम भ्रष्टाचार में लिप्त होकर जनता से करवा रहे हैं सहायकों से अवैध वसूली
शासन से प्राइवेट लेखपाल सहायकों को नहीं मिलता है वेतन मानदेय जनता की अवैध वसूली से प्राइवेट लेखपाल सहायक चला रहे हैं अपने व परिवार के खर्चे
प्राइवेट लेखपाल सहायक खुलेआम भ्रष्टाचार को दे रहे हैं बढ़ावा सूत्रों का कहना है की उप जिला अधिकारी तहसीलदार जानबूझकर नहीं दे रहे इस ओर ध्यान
तहसील सिकंदरा क्षेत्र के खोजा फूल महटौली सिकंदरा नगर सहित एक दर्जन लेखपाल सरि्किलो में लेखपाल सहायकों के नाम पर प्राइवेट बेरोजगार युवक लेखपालों का कर रहे हैं कार्य बिना वेतन मानदेय के कार
प्राइवेट लेखपाल सहायक तहसील सिकंदरा क्षेत्र में 24 घंटे जनमानस से कर रहे हैं अवैध हजारों रुपए की वसूली बिना रुपया के नहीं करते हैं कोई काम
प्रदेश के मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी के भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस को प्राइवेट लेखपाल सहायक खुलेआम दे रहे हैं बढ़ावा
तहसील सिकंदरा क्षेत्र के गांवो में राजस्व संबंधी मामलों में विन रुपया के जनता का नहीं होता है कोई काम तहसील के चक्कर काटती है जनता नागरिक
क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों ने जिला अधिकारी नेहा जैन कमिश्नर कानपुर से तहसील सिकंदरा में प्राइवेट लेखपालों के द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की की मांग
क्षेत्रीय नागरिकों तहसील के अधिवक्ताओं ने कहां की यदि शीघ्र भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगता तो माननीय मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा कर तहसील के अधिकारियों की की जाएगी शिकायत
पूरा मामला तहसील सिकंदरा का है
More Stories
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25 * “छातापुर को चाहिए अब नेतृत्व और ईमानदार विकास”*
वाराणसी12जुलाई25*वाराणसी में 65 मीटर से ऊपर गंगा का जलस्तर, दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो रही बढोत्तरी,
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें