कानपुर देहात 16 दिसंबर 2025 गुरू गोविन्द सिंह जयंती दिनांक 27 दिसम्बर, 2025 (शनिवार) को रहेगा अवकाश-..
गुरू गोविन्द सिंह जयंती दिनांक 27 दिसम्बर, 2025 (शनिवार) को रहेगा अवकाश।
सामान्य प्रशासन अनुभाग उ०प्र० शासन की विज्ञप्ति की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कपिल सिंह ने बताया कि सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति द्वारा वर्ष 2025 के लिये घोषित अवकाशों की सूची के प्रस्तर-2 के बिन्दु (IV) कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाशों की सूची के क्रमांक-03 के रूप में निम्नलिखित को स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया है। शासन की विज्ञप्ति दिनांक 02.12.2025 के आलोक में जनपद कानपुर देहात की वर्ष-2025 की अवकाश सूची में दिनांक 27 दिसम्बर, 2025 (शनिवार) को गुरू गोविन्द सिंह जयंती के रूप में स्थापित किया जाता है। तद्नुसार सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति सं0-870/3-2024-39(2)-2016, दिनांक 17.12.2024 को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाए। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।

More Stories
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,