औरैया 12 जूलाई *दबंगो ने दो युवकों से मारपीट कर नकदी व चेन छीनी*
*शोर सुनकर आई बहन के साथ भी मारपीट*
*औरैया।* दिबियापुर में फफूंँद स्टेशन से अपने भतीजे को लेकर आ रहे युवक को गांव के ही कुछ दबंगो ने रोक लिया। आरोप है कि दबंगो ने दोनो के साथ मारपीट कर 25 हजार नकद व सोने की चेन छीन ली। जब युवक की बहन पहुंची तो दबंगो ने उसके साथ भी मारपीट और अभद्रता की। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
दिबियापुर में फफूंँद स्टेशन से अपने भतीजे को लेकर आ रहे युवक को गांव के ही कुछ दबंगो ने रोक लिया। आरोप है कि दबंगो ने दोनो के साथ मारपीट कर 25 हजार नकद व सोने की चेन छीन ली। जब युवक की बहन पहुंची तो दबंगो ने उसके साथ भी मारपीट और अभद्रता की। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।गांव गौरी गंगा प्रसाद निवासी पूजा देवी पुत्री स्व. ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई अपने भतीजे उमाकांत को लेने स्टेशन गया था। गांव लौटते समय गांव के ही कुछ दबंगों ने दोनों को रोक लिया और गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडो से पीटा और 25 हजार की नकदी व सोने की चेन छीन ली। शोर सुनकर जब वह पहुची तो दबंगो ने उसके साथ भी मारपीट की और अभद्रता की। उसने 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले दबंग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पीड़िता ने दिबियापुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
More Stories
कानपुर नगर13अगस्त25*गौ संरक्षण में विकासखंड शिवराजपुर का विकास विभाग नाकाम
कानपुर नगर13अगस्त25*शहर में ऑटो से बढ़ते जा रहे अपराध, कहीं लूट तो कहीं छेड़छाड़
कानपुर नगर13अगस्त25*शहर में अपराधियों की सिमटती संख्या,खाकी की लगातार बढ़ती सख़्त कार्यवाही से*