अनूपपुर13सितम्बर24*संभाग स्तरीय फुटबॉल बालक 17 वर्ष प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
13 सितम्बर 2024/ जिले के अमलाई कालरी स्टेडियम में संभाग स्तरीय फुटबॉल बालक 17 वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग के तत्वावधान में किया गया। जिसमें शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी शालेय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने 19 सितंबर 2024 को सुजालपुर के लिये रवाना होंगे। इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी अनूपपुर एवं जिला क्रीडा प्रभारी अनूपपुर ने समस्त खिलाड़ियों, व्यायाम शिक्षकों को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी है।
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*