jharkhand21अगस्त24*पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को एस्कॉर्ट कर लौट रहा वाहन पलटा, चालक की मौत, पांच जवान गंभीर*
सरायकेला- कांड्रा मार्ग स्थित मुड़िया मोड़ पर बीती रात भीषण सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को एस्कॉर्ट कर रहा वाहन पलट गया। इस हादसे में सरायकेला पुलिस एस्कॉर्ट वाहन के चालक आरक्षी विनय कुमार सिंह की मौत हो गई, जबकि वाहन पर सवार पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
वाहन पलटते ही सभी पुलिसकर्मी सड़क पर गिर गए। उनके हथियार भी सड़कों पर बिखर गए। वहीं, देर रात होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को पहुंचने में थोड़ी देरी हुई। जब तक ग्रामीण पहुंचे, तब तक एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी थी। घायल जवानों के नाम : दयाल महतो (47), मनोज भगत (40), हरीश लागुरी (25), सिलास विल्सन, सावन हेंब्रम (38)।
More Stories
बाराबंकी10दिसम्बर24*टीआई के फटकारने के बाद बस परिचालक की संदिग्ध मौत
बाराबंकी10दिसम्बर24*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना
कौशाम्बी10दिसम्बर24*दौलत के अंधे दो पुत्रों के बीच बटवारे को लेकर रुकी माँ की अंतिम यात्रा*