*IPS पिता की IAS बिटिया….*
*पिता ने पुत्री को किया जय हिन्द …*
*सीना चौड़ा हो जाता है जब एक पिता अपने बच्चों को उनके मुकाम पर देखता है…*
*Father’s Day पर इससे सुंदर तस्वीर और कोई नहीं हो सकती, पुलिस अफ़सर पिता IPS एन वेंकटेश्वरलू का सीना अपनी IAS बेटी को सैल्यूट करते समय गर्व से चौड़ा हो जाता है, उनकी बेटी उमा हरथि सिविल परीक्षा 2022 की थर्ड रैंक टॉपर हैं।IAS उमा तेलंगाना पुलिस अकादमी पहुंची जहां बेटी को देखते ही पिता IPS वेंकटेश्वरलु कुछ भावुक हो गए*
सामने खड़ी बेटी को खुशी से पिता ने जोरदार सलामी दी।
ध्यान रहे…मुकाम पाने के लिए संघर्षों का सामना करना पड़ता है, टीवी,मूवी,मोबाइल,लैपटॉप, पबजी,क्रिकेट आदि से भाग्य नही बदलता,संघर्ष से ही सफलता मिलती है।
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….