*इटावा:17अगस्त21*चिकित्सा शिविर का आयोजन चकरनगर तहसील के बंसरी गांव में किया गया।
* जिला आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग और चंबल फाउंडेशन की ओर से चंबल-यमुना में अचानक आई बाढ़ के बाद चिकित्सा शिविर का आयोजन चकरनगर तहसील के बंसरी गांव में किया गया। इस दौरान सैकड़ों बाढ़ पीड़ित ग्रामवासियों को चिकित्सा राहत पहुंचाई गई। ये बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह और चंबल फाउंडेशन के संस्थापक शाह आलम के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर फार्मासिस्ट राम चन्द्र, वार्डबॉय विकास का योगदान सराहनीय रहा। बाढ़ राहत चिकित्सा शिविर का आगामी कैम्प 18 अगस्त को जसवंतनगर के कीरतपुर में होगा।
More Stories
जयपुर15जनवरी25*अंतर सदन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
मिर्जापुर:15 जनवरी 25 *लीगल एड क्लिीनिक की स्थापना विधि महाविद्यालयों में*
मिर्जापुर:15 जनवरी 25 *थाना प्रभारी के साथ सर्राफा व्यापारियों की बैठक*