*कानपुर ब्रेकिंग*✍️✍️
कानपुर18सितम्बर23*होटल दीप मैंशन: मां विधायक श्री महेश त्रिवेदी जी ऊ. प्र. सरकार के द्वारा उद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न हुआ*
*कानपुर, 18 सितंबर 2023: आज जवाहर पुरम सेक्टर 8, कानपुर नगर में स्थित “होटल दीप मैंशन” का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मां विधयक महेश त्रिवेदी जी उपस्थित रहे,यह अवसर नगर के लोगों के लिए एक नई खुशियों का आगमन है।*
*होटल का उद्घाटन कानपुर नागर के आदरणीय एवं माननीय विधायक श्री महेश त्रिवेदी जी द्वारा रिबन काटकर किया गया ।*
*होटल दीप मैंशन को एक आधुनिक रूप में डिज़ाइन किया गया है, जिसमें वातानुकूलित और आधुनिक रूम की सुविधा है। यहां के प्रबंधक श्री राजू दुबे, श्री सर्वेश श्रीवास्तव, श्री गोकुल नाथ सिंह, और श्री सागर ने कम मूल्यों में आधुनिक एवं वातानुकूलित रूम की सुविधा प्रदान करने का संकल्प लिया है।*
*यह होटल विशेष रूप से उन गरीब परिवारों के लिए है, जो अपने बच्चों की शादी, प्रोग्राम, या अन्य समाजिक आयोजनों के लिए सामाजिक रूप से अधिक मूल्यकृत होटलों की तलाश में होते हैं।*
*मां विधयक श्री महेश त्रिवेदी जी ने इस नए प्रोजेक्ट को समर्थन दिया और इसके उद्घाटन समारोह में उन्होंने उपस्थित, सभी लोगों को इस नई पहल को अपना साथ देने के लिए प्रोत्साहित किया।*
*होटल दीप मैंशन का उद्घाटन आज जबरदस्त उत्साह और हर्ष के साथ हुआ और यह स्थल अब कानपुर नगर के लोगों के लिए एक नई और सुखमय विकल्प के रूप में उभर रहा है।*
More Stories
मथुरा8जुलाई25* आर्मी रेसिंग प्रतियोगिता में मथुरा के लाल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर लहराया परचम
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*