विक्रमगंज बिहार10सितम्बर23*भाजपा की पोल खोल राज्यव्यापी अभियान 20 सितम्बर तक चलाया जाएगा।
जनता दल यूनाइटेड के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी के निर्देश के आलोक में जाति आधारित गणना का विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी के चेहरे को बेनकाब करने तथा उनकी गलत नीतियों का पोल खोलने के लिए 01 सितम्बर से 20 सितम्बर 2023 तक राज्यव्यापी *पोल खोल अभियान* चलाया जाना है, जिसके तहत आज #दिनांक 09 सितम्बर 2023 शनिवार को बिक्रमगंज शहर के थाना चौक से अपराह्न 6.30 बजे एकत्रित होकर वहां से मशाल जुलूस निकाला गया जो शहर होते, तेंदुनी चौक, पहुंचा जहां एक सभा आयोजित किया गया। प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण के साथ साथ नगर अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा के नेतृत्व मे जुलूस निकाला गया ।
अतः सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं जो इस प्रोग्राम में उपस्थित होकर सफल बनाया
*मोइनुद्दीन हुसैन*
पुर्व प्रदेश सचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
जनता दल (यू०) बिक्रमगंज (रोहतास)
संवाददाता:- रोहतास से मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज तक✍🏻
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा