January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब17अगस्त23*नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार करने के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब17अगस्त23*नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार करने के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब17अगस्त23*नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार करने के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 17 अगस्त (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी चंद्रशेखर, सबइंस्पैक्टर मैडम इंद्रजीत कौर ने नाबालिग लडक़ी के बयानों के आधार पर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में मुकदमा नं. 87, 13.08.23 भांदस की धारा 376 डी, 506, 6 पोस्को एक्ट के तहत जॉनी पुत्र सिकंदर, आर्यन पुत्र तेलू राम वासी आर्य नगरी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नगर थाना 2 की पुलिस ने लडक़ी के 164 के बयान डयूटी मैजिस्ट्रेट अर्जुन सिंह की अदालत में करवाये गये। थाना प्रभारी चंदशेखर ने बताया कि जल्द ही बलात्कार करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जायेगा।
फोटो:5 पुलिस पार्टी व आरोपी।