*कानपुर नगर, दिनांक 15 अगस्त, 2023 (सू0वि0)*
कानपुर16अगस्त23*स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आजादी के 76 वर्ष पूरे करने के बाद 15 अगस्त, 2023 को भारत गर्व से आज 77 वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहा है। प्रायः स्वतन्त्रता दिवस पर झण्डारोहण के पश्चात देशभक्ति गीत, गोष्ठियां, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं एवं मा0 सदस्यों और अधिकारियों द्वारा विचार प्रस्तुत किये गये। परन्तु एक नई सोच के साथ इस राष्ट्रीय पर्व के गौरव को बढ़ाने और इसे पूर्ण उर्जा के साथ मनाने के लिए वर्ष 2023 में “कौशल उत्सव” के माध्यम से निदेशालय, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, श्रम चिकित्सा सेवाएं, सर्वाेदयनगर, कानपुर में श्री सुनील श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम एवं शतरंज को शामिल किया गया। कर्मचारी राज्य बीमा योजनान्तर्गत आने वाले चिकित्सालयों एवं औषधालयों के साथ मुख्यालय के कार्मिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण क्रिकेट रहा। अतएव इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस पर झण्डारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार देशभक्ति गीत व मा0 द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। तत्पश्चात “कौशल उत्सव” के माध्यम आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार स्वरूप निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, सर्वाेदयनगर, कानपुर द्वारा प्रमाण-पत्र, मैडल्स एवं विजेताओं को ट्राफी दी गयी।
—————–

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*