भागलपुर ( बिहार)
शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यू पी आज तक )
भागलपुर बिहार 12 अगस्त 23*आज विजयमित्रा मंडल स्थिति रेड क्रॉस रोड में शहीद कैप्टन निर्भय सिंह के आवास पर परिवार के सदस्य विनोद सिंह,रंजन सिंह पंकज सिंह से कलश में मिट्टी लिया गया।
इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता विजय मित्रा मंडल के अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी के द्वारा किया गया
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता,एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नायकों के लिए ये वाटिका आजादी का अमृत महोत्सव की स्मारक होगा
दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए 7500 कलशों में देश के कोने-कोने से मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी।यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत,श्रेष्ठ भारत’ के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी
आजादी के नायकों की वीरगाथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।भाजपा कार्यकर्ता ने हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण लिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन मंडल प्रभारी दिलीप मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन रोशन सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रीति शेखर,राजकिशोर गुप्ता,स्वेता सुमन,सुबोध सिंह चंदेल,प्रीति पाण्डेय,रिंकु वर्मा,योगेश पांडेय, विजय कुशवाहा, अभय घोष,संजय भट्ट,कुन्दन सिंह,आलोक सिंह,गौरव सिन्हा, विपुल सिंह,प्राणिक वाजपेयी,विनोद सिन्हा,विपुल सिंह,उमाशंकर,रितेश घोष,मनीष दास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*