अलीगढ़ क्षेत्र से तारीख 5-8-23 की न्यूज़
अलीगढ़07अगस्त2023*खैर कोतवाली क्षेत्र से 8 वर्षीय किशोरी लापता।
अलीगढ़ से सत्येन्द्र सिंह की रिपोर्ट न्यूड यूपीआजतक।
खैर कोतवाली के क्षेत्र गांव शिवाला कला से 8 वर्षीय किशोरी लापता तारीख 6,8,2023 समय 6:00 से लापता हो गई है काफी प्रयास करने के बाद ही लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है खैर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने मौके का किया मायना रात्रि 10:00 बजे से 1:00 तलक इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मौके पर मौजूद रहे शिवाला चौकी भी सोफा चौकी जी पीआरसी भी सभी प्रशासन मौजूद रहा शिवाला चौकी पूरी रात मौके पर ही रही रात्रि 12:00 बजे गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
इस बच्ची का नाम नीरू उर्फ सुखी पिता का नाम विजय गांव शिवाला कला की रहने वाली है कपूर देवी इंटर कॉलेज की छात्रा है

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*