*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 12 अगस्त *ज़िलापंचायत सदस्य व प्रतिनिधि समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल*
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रुदौली की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कंचन पासवान तथा प्रतिनिधि चंद्रभानु पासवान ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा कि अध्यक्षता में बीजेपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर दर्जनों ग्राम प्रधान तथा बीडीसी सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात् श्री पासवान ने भारतीय जनता पार्टी का आभार भी प्रकट किया और कहा पार्टी जो भी कार्य का निर्वहन करने को देगी उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करूँगा।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *पूर्णिया भट्टा मध्य विद्यालय का 136वीं स्थापना दिवस और*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई*
लखनऊ २४ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….
कानपुर मगर २४ जनवरी २६*एसआईआर**चल न सकीं तो अधिकारी पहुंचे घर, 93 वर्षीय मतदाता की वहीं हुई सुनवाई*